Advertisement

Heeraben Modi Death News LIVE Updates: पंचतत्व में विलीन हुईं PM मोदी की मां हीरा बा, प्रधानमंत्री ने दी मुखाग्नि

गोपी घांघर | अहमदाबाद | 30 दिसंबर 2022, 1:51 PM IST

PM Modi Mother Death News Updates: पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां उनका शुक्रवार को निधन हो गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा पंचतत्व में विलीन हो गईं. पीएम मोदी ने अपनी मां को मुखाग्नि दी. गुजरात के गांधीनगर में एक श्मशान घाट में साधारण तरीके से उनका अंतिम संस्कार किया गया. हीरा बा का शुक्रवार सुबह 3.30 बजे निधन हो गया था. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के घर पर लाया गया. जहां पीएम मोदी ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम मोदी ने अपनी मां के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा के निधन की जानकारी देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. 

1:51 PM (2 वर्ष पहले)

भाई पंकज मोदी के घर जाएंगे पीएम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी अभी गुजरात राजभवन में मौजूद हैं. वे यहीं से वर्चुअली कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी कार्यक्रमों को खत्म करने के बाद भाई पंकज मोदी के घर जा सकते हैं. 

1:31 PM (2 वर्ष पहले)

मां को अंतिम विदाई देने के बाद काम पर लौटे पीएम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
12:58 PM (2 वर्ष पहले)

पीएम ने कहा, कोई अपने कार्यक्रम रद्द नहीं करेगा- राजनाथ सिंह

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की मां का निधन हो गया. पीएम मोदी ने सभी से कहा कि कोई अपने कार्यक्रम रद्द नहीं करेगा. वे अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दिल्ली लौट आए हैं. 

12:55 PM (2 वर्ष पहले)

रविवार को वडनगर में होगी प्रार्थना सभा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

हीरा बा के निधन के बाद वडनगर में रविवार को प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी. यह सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी. वडनगर में मोदी परिवार के काफी परिजन रहते हैं.

Advertisement
11:30 AM (2 वर्ष पहले)

संजय राउत बोले- हीरा बा का जीवन संघर्षपूर्ण रहा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने कहा, हीरा बा का जीवन संघर्षपूर्ण रहा. जब कोई व्यक्ति अपनी मां को खोता है तो वो अनाथ हो जाता है. इस दुख की घड़ी में हम सभी प्रधानमंत्री के साथ हैं. 

11:29 AM (2 वर्ष पहले)

जापान के पीएम ने जताया दुख

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त किया. 

9:38 AM (2 वर्ष पहले)

पंचत्तव में विलीन हुईं हीरा बा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

हीरा बा पंचतत्व में विलीन हो गईं. हीरा बा का अंतिम संस्कार गांधीनगर के एक श्मशान घाट में किया गया. पीएम मोदी और उनके भाइयों ने हीरा बा को मुखाग्नि दी. इससे पहले पीएम मोदी ने अपनी मां के पार्थिव शरीर को कंधा दिया. 

 

9:12 AM (2 वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने जताया दुख

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, पीएम नरेंद मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं. 

9:10 AM (2 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में हीरा बा का अंतिम संस्कार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
Advertisement
9:06 AM (2 वर्ष पहले)

श्मशान घाट लाया गया पार्थिव शरीर

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
8:52 AM (2 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
8:48 AM (2 वर्ष पहले)

मनीष सिसोदिया ने जताया दुख

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी की मां हीरा बा के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, पीएम की मां हीरा बा के देहांत की खबर बेहद दुखद है. 

 

8:46 AM (2 वर्ष पहले)

हीरा बा के परिवार ने की भावुक अपील

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

हीरा बा के परिवार ने सभी से भावुक अपील की है. परिवार की ओर से कहा गया है कि हम इस कठिन समय में उनकी प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद देते हैं. सभी से हमारा विनम्र अनुरोध है कि दिवंगत आत्मा को अपने विचारों में रखें और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को जारी रखें. यही हीरा बा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. (इनपुट- हिमांशु मिश्रा)


 

8:40 AM (2 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
Advertisement
8:32 AM (2 वर्ष पहले)

अंतिम सफर पर पीएम मोदी की मां हीरा बा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
8:24 AM (2 वर्ष पहले)

अंतिम यात्रा पर हीरा बा, पीएम दे रहे कंधा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी की मां हीरा बा की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है. पीएम मोदी और उनके भाइयों ने उन्हें कंधा दिया. 

 

8:15 AM (2 वर्ष पहले)

छोटे भाई पंकज मोदी के घर पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
8:12 AM (2 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी ने जताया दुख

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, 

8:09 AM (2 वर्ष पहले)

अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 

Advertisement
8:03 AM (2 वर्ष पहले)

जेपी नड्डा ने जताया दुख

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
8:02 AM (2 वर्ष पहले)

अंतिम यात्रा में सिर्फ परिवार के लोग होंगे शामिल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

हीरा बा का अंतिम संस्कार गांधीनगर सेक्टर 30 के श्मशान में किया जाएगा. अंतिम यात्रा में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल होंगे. बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को इकट्ठा होने से मना किया गया है. (इनपुट- गोपी घांघर)

7:46 AM (2 वर्ष पहले)

अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं. हीरा बा का पार्थिव शरीर उनके छोटे भाई पंकज मोदी के घर लाया गया है. प्रधानमंत्री कुछ देर में भाई पंकज मोदी के घर पहुंचेंगे. यहीं पर हीरा बा रहती थीं.  

7:45 AM (2 वर्ष पहले)

अमित शाह ने जताया दुख

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
7:19 AM (2 वर्ष पहले)

राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है. एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है. दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ॐ शांति!

 

Advertisement
7:18 AM (2 वर्ष पहले)

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया, एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है. मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति!

 

 

7:16 AM (2 वर्ष पहले)

पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने जताया दुख

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
6:52 AM (2 वर्ष पहले)

अहमदाबाद रवाना हुए पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले वे बुधवार को शाम 4 बजे पीएम नरेंद्र मोदी भी उनसे मिलने अस्पताल गए थे. यहां वह करीब डेढ़ घंटे उनके साथ रहे थे. डॉक्टरों से उनका हाल जाना था. इसके बाद वह दिल्ली रवाना हो गए थे. पीएम से पहले उनके भाई सोमाभाई के अलावा गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल हीरा बा का हाल चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे.

6:51 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने लिखा, मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से. 

 

पीएम ने लिखा, शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. 

6:50 AM (2 वर्ष पहले)

मंगलवार से अस्पताल में थी भर्ती

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.