Advertisement

PM मोदी बोले- कोरोना की 8 वैक्सीन पर भारत में काम तेज, कीमत पर फैसला राज्यों से चर्चा के बाद

सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी बात कही है. पीएम मोदी बोले कि जल्द ही देश को वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर मिल सकती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PTI)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST
  • कोरोना संकट पर सर्वदलीय बैठक
  • पीएम मोदी बोले- जल्द आएगी वैक्सीन

कोरोना संकट को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक हुई. पीएम मोदी ने इस बैठक में वैक्सीन को लेकर बड़ी बात कही और बताया कि कुछ हफ्तों में ही वैक्सीन आने की उम्मीद है. पीएम मोदी ने संकेत दिए कि कोरोना की वैक्सीन पहले बुजुर्गों, कोरोना वॉरियर्स को मिल सकती है. 

बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि अभी आठ ऐसी वैक्सीन हैं, जो ट्रायल के चरण में बनी हुई हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर मिलेगी, वैज्ञानिकों की ओर से मंजूरी मिलते ही इसपर काम शुरू हो जाएगा. भारत एक विशेष सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा है जो हर किसी को वैक्सीन पहुंचाने पर ट्रैकिंग करेगा. 

Advertisement

वैक्सीन की कीमत पर क्या बोले पीएम? 
पीएम मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार बड़े स्तर पर वैक्सीन वितरण को लेकर काम कर रही है, जो राज्य सरकार की मदद से जमीन पर उतारा जाएगा. सरकार ने एक नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप बनाया है, जिसकी सिफारिश के अनुसार से ही काम होगा. वैक्सीन की कीमत क्या होगी, इसपर केंद्र और राज्य मिलकर फैसला लेंगे. कीमत पर फैसला लोगों को देखते हुए किया जाएगा और राज्य की इसमें सहभागिता होगी. 

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार हर किसी का सुझाव ले रही है और उसके अनुसार ही आगे बढ़ रही है. वैक्सीन को लेकर किसी तरह की अफवाह ना फैले और राष्ट्रहित सबसे अधिक हो, ऐसे में राजनीतिक दलों को जागरुक होना होगा. 

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बैठक के बाद कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई सही दिशा में चल रही है, देश में मेडिकल नेटवर्क काफी अच्छा है. लेकिन अभी लड़ाई थमी नहीं है, हमारी मांग है कि संसद का सत्र बुलाया जाए ताकि हर विषय पर विस्तार से चर्चा हो सके.

बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के मामलों में फिर से हो रही तेज वृद्धि को देखते हुए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी.

Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सर्वदलीय बैठक से पहले ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि हमें आशा है कि आज सर्वदलीय बैठक में PM ये स्पष्ट करेंगे कि हर भारतीय को मुफ़्त कोरोना वैक्सीन कब तक दी जाएगी. यह सर्वदलीय बैठक ऐसे समय में हो रही है जब बड़ी संख्या में किसान 3 कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर पिछले 7 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि बैठक में कोरोना वैक्सीन की योजना को लेकर चर्चा होनी है. 

देखें: आजतक LIVE TV

सर्वदलीय बैठक में शामिल होने वाले नेता

  • बीजू जनता दल से चंद्रशेखर साहू
  • YSRCP से विजयसाई रेड्डी और मिथुन रेड्डी
  • AIMIM से इम्तियाज जलील
  • शिवसेना से विनायक राउत
  • जेडीयू से आरसीपी सिंह
  • कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद
  • टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ' ब्रायन
  • AIADMK से नवनीत कृष्णन
  • DMK से TRK बालू और तिरुचि शिवा 
  • जेडीएस से एचडी देवगौड़ा
  • एनसीपी से शरद पवार 
  • समाजवादी पार्टी से राम गोपाल यादव
  • बसपा से सतीश मिश्रा
  • राष्ट्रीय जनता जल से प्रेम चंद्र गुप्ता
  • टीडीपी से जय गल्ला
  • AAP से संजय सिंह 
  • TRS से नाम नागेश्वर राव
  • लोक जनशक्ति पार्टी से चिराग पासवान
  • अकाली दल से सुखबीर बादल

इस बीच, गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 3,734 नए केस सामने आए जबकि 82 लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत हो गई. कोरोना की वजह से दिल्ली में मरने वालों की संख्या 9,424 तक पहुंच गई है. दिल्ली में गुरुवार को एक्टिव केस की संख्या 30,302 से घटकर 29,120 हो गई है. अगर पूरे देश की बात करें तो कुल केस की संख्या 95 लाख को पार कर चुकी है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1.40 लाख के करीब है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement