Advertisement

PMO में कितने अधिकारी करते हैं काम, क्या है सालाना बजट? RTI में मिला ये जवाब

प्रधानमंत्री को सहयोग देने में प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister Office) में काम करने वाले कर्मचारी विशेष भूमिका निभाते हैं, यही वजह है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को देश में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है.

प्रधानमंत्री कार्यालय को लेकर दायर की गई थी RTI (फोटो: पीएम मोदी, PIB) प्रधानमंत्री कार्यालय को लेकर दायर की गई थी RTI (फोटो: पीएम मोदी, PIB)
अशोक उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST
  • प्रधानमंत्री कार्यालय में कितने अधिकारी करते हैं काम?
  • RTI मेें सरकार की ओर से दिया गया है जवाब

भारत जैसे लोकतंत्र में प्रधानमंत्री (Prime Minister) पद सबसे अहम होता है. प्रधानमंत्री को सहयोग देने में प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister Office) में काम करने वाले कर्मचारी विशेष भूमिका निभाते हैं, यही वजह है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को देश में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है.
 
लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय काम कैसे करता है और यहां कितने अधिकारी कार्यरत हैं? इन सवालों का जवाब जानने के लिए इंडिया टुडे ने RTI दायर की, जिसमें सवाल पूछा कि पीएमओ में कितने सेक्शन या डिपार्टमेंट हैं? कितने लोग पीएमओ में काम कर रहे हैं? सेक्शन के लिए कितना बजट है?

इस सवाल पर भारत सरकार की ओर से जवाब दिया गया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय ‘भारत सरकार के डिपार्टमेंट’ के अंतर्गत काम करता है, ऐसे में पीएमओ के अंतर्गत कोई अलग डिपार्टमेंट नहीं है. जबकि पीएमओ में कुल 301 लोग काम करते हैं. 

Advertisement


पीएमओ के बजट को लेकर पूछे गए सवाल में बताया गया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय को केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा बजट मुहैया कराया जाता है. अगर साल दर साल के हिसाब से बजट को जानना है तो https://mha.Rov.in/divisionof mha/finance-division पर जाकर पता किया जा सकता है. 

भारत में ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि PMO का बजट भी गृह मंत्रालय ही देता है. जब दिए गए लिंक पर जाकर खंगाला गया तो जानकारी मिली कि इस वित्तीय वर्ष के लिए पीएमओ के लिए कुल 58 करोड़ का बजट मुहैया किया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement