
मुंबई के दादर में सामने आई एक अजीब घटना ने 2017 के 'चोटी कटवा' की याद ताजा कर दी है. दादर रेलवे स्टेशन पर एक सिरफिरे ने कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की की चोटी काट दी. पीड़िता की शिकायत के बाद स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) ने मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री के बाल काटने के आरोप में 35 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिनेश गायकवाड़ एक प्राइवेट फर्म में काम करता है. घटना के एक दिन बाद मंगलवार को उसे मुंबई सेंट्रल स्टेशन से पकड़ा गया.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने महिला को इसलिए निशाना बनाया, क्योंकि उसे उसके लंबे बाल पसंद नहीं थे. यह घटना उस समय हुई जब महिला दादर स्टेशन की पश्चिमी लाइन की ओर जा रही थी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाल कटने की भनक लगते ही महिला ने उस व्यक्ति का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है.
जीआरपी के अधिकारी ने बताया कि आरोपी दिनेश गायकवाड़ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि साल 2017 में उत्तरी भारत के हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान जैसे करीब 8 राज्यों में 'चोटी कटवा' का खौफ फैला था. तब कई महिलाओं की चोटियां रहस्यमयी तरीके से कट जाया करती थीं. पीड़िताएं इसे भूत प्रेत से जुड़ी बाधाएं मानने लगी थीं. महिलाएं 'चोटी कटवा' से इस कदर डर गई थीं कि घर के बाहर निकलने से पहले अपना सिर ढंक लिया करती थीं. काफी समय तक अफवाहों का बाजार गर्म रहा. सबसे बड़ी बात अब तक इस मामले में कोई भी सुराग नहीं मिला.