Advertisement

'पीएम मोदी ने गद्दारों और कायरों को...', प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर साधा निशाना

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रियंका गांधी एमपी में हैं. उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या आप सिंधिया जी को जानते हैं? हमने उत्तर प्रदेश में मिलकर काम किया है. हम यूपी के लोग हमारी शिकायतें और गुस्सा जता देते हैं. हमारी आदत उन्हें महाराज कहने की नहीं है. 

प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भोपाल में हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री और पूर्व कांग्रेसी ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार कहकर उन पर निशाना साधा. 

प्रियंका ने मध्य प्रदेश की दतिया विधानसभा सीट पर पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए कहा कि क्या आप सिंधिया जी को जानते हैं? हमने उत्तर प्रदेश में मिलकर काम किया है. हम यूपी के लोग हमारी शिकायतें और गुस्सा जता देते हैं. हम अपना गुस्सा जाहिर कर देते हैं. हमारी आदत उन्हें महाराज कहने की नहीं है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि लोग उन्हें बताते हैं कि काम पूरा कराने के लिए उन्हें सिंधिया को महाराज कहना पड़ता है. उन्होंने (सिंधिया) अपने परिवार की परंपराओं का अच्छ से पालन किाय है. उन्होंने ग्वालियर और चंबल क्षेत्र के लोगों के साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने आपकी चुनी हुई सरकार को धोखा दिया है.

मध्य प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर

प्रियंका ने कहा कि उनके कांग्रेस शासित प्रदेश छत्तीसगढ़ में रोजगार की स्थिति सबसे बेहतर है लेकिन मध्य प्रदेश में यह सबसे खस्ताहालत में है. उन्होंने दतिया से बीजेपी उम्मीदवार नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पूरे दिन फिल्में देखते रहते हैं कि किसने क्या पहना है. 

उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को वर्ल्ड फेमस एक्टर बताते हुए कहा कि वह बॉलीवुड में अमितभा बच्चन को भी पीछे छोड़ सकते हैं. लेकिन जब भी कोई काम की बात करता है तो वह असरानी की तरह बर्ताव करना शुरू कर देते हैं. उन्होंने सिंधिया की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मोदी जी में एक बात सबसे सही है कि वह लोगों को सही तरीके से पहचानते हैं. उन्होंने पूरी दुनिया से गद्दारों और कायरों को इकट्ठा कर अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है. 

Advertisement

17 नवंबर को होगी वोटिंग

मध्य प्रदेश में 2018 की ही तरह एक फेज में वोट डाले जाएंगे. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. सूबे की सत्ता पर अगले पांच साल तक किसका राज होगा? 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता अपना फैसला 17 नवंबर को ईवीएम में कैद करेंगे. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कुल 5.6 करोड़ मतदाताओं में 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं. इनमें ऐसे मतदाताओं की तादाद 22.36 लाख है जो पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement