Advertisement

जॉर्ज सोरोस को लेकर आरोपों पर बोलीं प्रियंका गांधी- मुद्दा 1994 का, जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं...

संसद में जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर हंगामे के कारण कार्यवाही नहीं चल पा रही है. बीजेपी सोरोस मुद्दे पर कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक है. जॉर्ज सोरोस को लेकर बीजेपी के आरोपों पर अब कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का बयान आया है.

प्रियंका गांधी प्रियंका गांधी
पीयूष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

संसद में अडानी और जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर गतिरोध जारी है. विपक्षी पार्टियां जहां अडानी और संभल हिंसा के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर रही हैं तो वहीं पिछले तीन दिन से सत्ता पक्ष ने भी जॉर्ज सोरोस के मुद्दे को लेकर विपक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सदन में जारी गतिरोध के बीच जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर कांग्रेस की लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी का बयान आया है.

Advertisement

प्रियंका गांधी ने कहा कि सोरोस का मुद्दा 1994 का है जिसका कोई रिकॉर्ड किसी के पास नहीं है. जिस बारे में बात कर रहे हैं, क्यों बात कर रहे, उस संबंध में किसी को नहीं पता. उन्होंने कहा कि ये जो भी कर रहे हैं, सारा इसीलिए कर रहे हैं क्योंकि ये अडानी पर बहस नहीं चाहते. प्रियंका गांधी ने कहा कि ये जानते हैं कि घूस लिया गया है. ये जानते हैं कि लोग बड़े-बड़े बिजली बिल से परेशान हैं. ये जानते हैं कि इसका इनके पास कोई जवाब नहीं है. इन्होंने घूस खाई हुई है.

उन्होंने कहा कि हम हाउस चलाना चाहते हैं लेकिन सरकार अडानी मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहती. इसीलिए ये छिप रहे हैं जिससे सदन नहीं चले और इन्हें जवाब न देना पड़े. इससे पहले लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जॉर्ज सोरोस का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कांग्रेस का उससे क्या रिश्ता है? शुक्रवार को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के पहले जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर कांग्रेस और राहुल गांधी से 10 सवाल पूछे थे. राज्यसभा में भी दो दिन से सोरोस मुद्दे को लेकर गतिरोध जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: संसद की लड़ाई सोरोस पर आई... क्या विपक्ष के अडानी मुद्दे की काट BJP ने खोज ली है?

सोरोस मुद्दे पर कांग्रेस को नड्डा ने घेरा

राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने जॉर्ज सोरोस का मुद्दा उठाते हुए मंगलवार को भी कांग्रेस को घेरा. राज्यसभा में दोपहर 12 बजे कार्यवाही शुरू होते ही नेता सदन जेपी नड्डा ने ओसीसीआरपी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह संस्था दुनिया के देशों को अस्थिर करने में लगी रहती है. इस संस्था ने जो मुद्दे उठाए, लोकसभा में विपक्ष के नेता ने उसे यहां उठाकर यह साबित किया है कि वे इसका टूल बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि फोरम फॉर डेमोक्रेटिक लीडर्स ऑफ एशिया पैसिफिक की को-चेयरमैन इसी सदन की एक सदस्या हैं.

यह भी पढ़ें: संसद में संग्राम... अडानी लिखा बैग लेकर पहुंचीं प्रियंका गांधी, राहुल बोले- क्यूट है

जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की नेता का इस संस्था से जुड़ा होना जो जम्मू कश्मीर को अलग स्टेट के रूप में देखता है, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है. उन्होंने कहा कि देश जानना चाहता है कि कांग्रेस और जॉर्ज सोरोस का क्या रिश्ता है. गांव-गरीब हमसे पूछ रहा है कि हम देश की सुरक्षा के लिए खड़े हैं कि नहीं खड़े हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि हम लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि हम राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खड़े हैं. उन्होंने आगे कहा कि 11वें से देश पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बना है और हम तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के लिए प्रतिबद्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement