Advertisement

मोदी जी की प्रोपेगैंडा मशीनरी दुनिया में अव्वल, लेकिन अब जनता जागरूकः प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी की प्रोपेगैंडा मशीनरी और मीडिया मशीनरी मेरे ख्याल से दुनिया में अव्वल होगी. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मोदी जी दो चुनाव धर्म की बात करके जीत गए. आज ये चुनाव है, जिसमें जनता जागरूक हो रही है. जनता ये समझ रही है कि हमें जो दिखाया जा रहा है वो सच्चाई नहीं है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा. (Photo: X/@INC) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा. (Photo: X/@INC)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

लोकसभा चुनाव के चार चरणों का मतदान संपन्न हो गया है. पांचवें चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 'आजतक' से खास बातचीत की. इंडिया टुडे समूह के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रोपेगैंडा मशीनरी दुनिया में बेस्ट है. 

प्रियंका गांधी से सवाल किया गया था कि आखिर क्या वजह है कि 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस को 44 सीटें आती हैं. 2019 के चुनाव में 52 सीटें आती हैं, और अभी भी पोल एनालिसिस कह रहे हैं कि भाजपा ये चुनाव भी जीतेगी. मोदी जी और भाजपा तो कह रहे हैं कि 400 पार. दो चुनाव लगातार इतनी बड़ी हार के बाद अगर मोदी जी कुछ नहीं करते तो वो क्यों जीत रहे हैं और कांग्रेस क्यों पीछे है?

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'हिंदू धर्म पर राहुल से डिबेट नहीं कर पाएंगे पीएम मोदी', खास बातचीत में बोलीं प्रियंका गांधी


'जनता ये समझ रही है कि हमें जो दिखाया जा रहा है वो सच्चाई नहीं है'
जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी की प्रोपेगैंडा मशीनरी और मीडिया मशीनरी मेरे ख्याल से दुनिया में अव्वल होगी. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मोदी जी दो चुनाव धर्म की बात करके जीत गए. आज ये चुनाव है, जिसमें जनता जागरूक हो रही है. जनता ये समझ रही है कि हमें जो दिखाया जा रहा है वो सच्चाई नहीं है. सच्चाई तो हमारे जीवन में है. सच्चाई तो वो मजदूर है जिसे दिहाड़ी नहीं मिल रही है. सच्चाई तो वो महिला है, जो दुकान जाती है और कुछ खरीद नहीं पाती. सच्चाई तो वो किसान है जो कमा नहीं पा रहा है. सच्चाई तो वो मां-बाप हैं, जो अपने बच्चे को पढ़ाने के लिए सब कुछ कर रहे हैं. मां-बाप बच्चे को पढ़ाने के लिए कर्ज ले रहे हैं, लेकिन उस बच्चे को नौकरी नहीं मिलती. चाहे वह BSC हो, B.tech हो.

Advertisement

एक सच्चाई अपने जीवन में देख रहे, दूसरी सच्चाई TV पर देख रहे
प्रियंका गांधी ने कहा कि हम एक सच्चाई अपने जीवन में देख रहे हैं, दूसरी सच्चाई TV पर देख रहे हैं. चमकते हुए प्रधानमंत्री, बड़े-बड़े मंचों पर बड़े-बड़े सेठों के साथ, बड़े-बड़े मंत्रियों के साथ, प्रधानमंत्रियों के साथ और उसको बताया जा रहा है कि विकास हो रहा है. देश आगे बढ़ रहा है. जो सत्तर साल में नहीं हुआ वो दस वर्षों में हो गया. लेकिन अपने जीवन में तो नहीं दिख रहा है. 

हम चाहते हैं कि भाजपा बेरोजगारी की बात करे
प्रियंका ने आगे कहा, जनता अब जागरूक हो रही है. जनता अब कह रही है कि कुछ गड़बड़ है. क्योंकि उनके जीवन में कोई तरक्की नहीं आई. जनता कह रही है कि ये चुनाव हमें उन मुद्दों पर नहीं लड़ाना. ये चुनाव हमें अपने मुद्दों पर लड़ाना है. प्रियंका गांधी ने कहा, हम चाहते हैं कि भाजपा बेरोजगारी की बात करे. हम चाहते हैं कि भाजपा महंगाई की बात करें. हम चाहते हैं कि भाजपा बताए, वो हमारे लिए क्या करेगी? 

उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी चुनाव की शुरुआत से जनता को बता रही है कि वह कौन-कौन सी स्कीम जनता के लिए लाई है. हमारी गारंटी क्या है हम जनता को बता रहे हैं. हम एक लाख रुपये सालाना महिलाओं को देंगे. हम अपनी सारी गारंटी जनता को बताते हैं. हम कहते हैं कि जनता की बेरोजगारी, महंगाई कम करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे और किस तरह से करेंगे ये भी बताते हैं. जनता सुन रही है कि कोई उनकी बात कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement