Advertisement

प्रियंका गांधी 23 अक्टूबर को वायनाड में दाखिल करेंगी नामांकन, राहुल गांधी भी रहेंगे मौजूद

झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो राज्यों की दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिन दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हुआ है, उनमें राहुल गांधी के इस्तीफे से रिक्त हुई केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी है.

प्रियंका गांधी (फाइल फोटो) प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)
मौसमी सिंह
  • वायनाड,
  • 19 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चुनावी पिच पर डेब्यू करने जा रही हैं. वह केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी जो उनके भाई और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के छोड़ने के बाद खाली हुई है. प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन 23 अक्टूबर को दाखिल करेंगी.

राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी सीट

इस दौरान राहुल गांधी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. अपना नामांकन दाखिल करने से पहले प्रियंका गांधी रोड शो निकालेंगी. बता दें कि झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो राज्यों की दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिन दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हुआ है, उनमें राहुल गांधी के इस्तीफे से रिक्त हुई केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी है. 

Advertisement

पहली बार चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी

वायनाड सीट से कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान भी कर दिया है. वायनाड संसदीय सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. वायनाड लोकसभा सीट कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा खाली की गई थी क्योंकि उन्होंने रायबरेली सीट अपने पास रखने का विकल्प चुना था. यह पहली बार है जब प्रियंका गांधी कोई चुनाव लड़ेंगी. 

कांग्रेस ने वायनाड से मैदान में उतारा

2019 में सक्रिय राजनीति में प्रवेश करने के बाद से प्रियंका गांधी को पहले भी वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए संभावित चुनौती के रूप में पेश किया गया था और साथ ही, रायबरेली के पारिवारिक गढ़ में कांग्रेस की दिग्गज सोनिया गांधी की उत्तराधिकारी के रूप में भी पेश किया गया था. हालांकि, कांग्रेस ने उन्हें वायनाड से मैदान में उतारने का फैसला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement