Advertisement

हाथरस जाने से रोकने पर बोलीं प्रियंका गांधी- गुस्सा चढ़ता है, मेरी भी 18 साल की बेटी है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को पैदल ही हाथरस के लिए रवाना हुए. दोनों नेताओं के काफिले को ताज एक्सप्रेस-वे पर रोक लिया गया था.

पैदल ही हाथरस जा रही हैं प्रियंका गांधी वाड्रा पैदल ही हाथरस जा रही हैं प्रियंका गांधी वाड्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST
  • राहुल और प्रियंका गांधी का हाथरस के लिए कूच
  • दिल्ली बॉर्डर से पैदल ही हाथरस के लिए रवाना
  • यूपी सरकार पर जमकर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप की घटना के बाद देशभर में गुस्सा है. कांग्रेस की ओर से लगातार यूपी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा हाथरस के लिए रवाना हुए. इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने हाथरस की घटना को लेकर यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

दोनों नेता DND से होते हुए ताज एक्सप्रेस वे के जरिए हाथरस के लिए रवाना हुए. लेकिन ग्रेटर नोएडा के पास ही उनके काफिले को रोक लिया गया. इस दौरान प्रियंका गांधी की ओर से यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा गया. 

Advertisement

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर गुस्सा चढ़ता है, मेरी 18 साल की बेटी है. हर महिला को गुस्सा चढ़ना चाहिए. हमारे हिंदू धर्म में कहां लिखा है कि अंतिम संस्कार परिवार के बिना हो. 

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि प्रदेश की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार है, हर रोज प्रदेश में रेप की घटनाएं हो रही हैं. सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है. आप हिंदू धर्म के रखवाले हैं, आपने ये स्थिति बना दी है कि एक पिता अपनी बेटी की चिता नहीं जलवा पा रहे हैं.

राहुल-प्रियंका का हल्ला बोल
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस काफिले के साथ हैं और पैदल ही मार्च की अगुवाई कर रहे हैं. कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं को गुरुवार दोपहर को डीएनडी पार करते हुए यूपी में घुसे, लेकिन बाद में सभी के काफिले को रोक दिया गया था. 

Advertisement

गौरतलब है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हाथरस पहुंचने से पहले ही जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है, साथ ही धारा 144 लगा दी गई है. समाजवादी पार्टी की ओर से भी हाथरस की सीमा पर प्रदर्शन किया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement