Advertisement

'माय डियर सिस्टर्स एंड ब्रदर्स...', प्रियंका गांधी ने वायनाड के लोगों के लिए लिखा इमोशनल लेटर, UDF घर-घर तक पहुंचाएगी

प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड के लोगों द्वारा दिखाए गए साहस और हिम्मत की सराहना की. उन्होंने लिखा, "कुछ महीने पहले मैं अपने भाई के साथ चूरमला और मुंदक्कई गई थी. मैंने भूस्खलन के कारण हुई तबाही और आपके द्वारा झेली गई बर्बादी को देखा.

प्रियंका गांधी (फाइल फोटो- पीटीआई) प्रियंका गांधी (फाइल फोटो- पीटीआई)
शिल्पा नायर
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड के लोगों के नाम एक भावुक पत्र लिखा है. चिट्ठी में उन्होंने वहां के लोगों के प्रति अपने अनुभवों और सपनों को शेयर किया. पत्र शनिवार को सामने आया है और प्रियंका गांधी वाड्रा ने केरल के वायनाड से चुनावी शुरुआत को लेकर लिखा गया है. उन्होंने पत्र की शुरुआत अपने भाई राहुल गांधी के साथ चूरमला और मुंदक्कई की यात्रा का जिक्र करते हुए की, जहां उन्होंने भूस्खलन के विनाशकारी प्रभाव और लोगों द्वारा झेले गए नुकसान को करीब से देखा.

Advertisement

प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड के लोगों द्वारा दिखाए गए साहस और हिम्मत की सराहना की. उन्होंने लिखा, "कुछ महीने पहले मैं अपने भाई के साथ चूरमला और मुंदक्कई गई थी. मैंने भूस्खलन के कारण हुई तबाही और आपके द्वारा झेली गई बर्बादी को देखा. मैंने उन बच्चों से मुलाकात की जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया, माताओं से मिलीं जो अपने बच्चों के लिए शोक मना रही थीं और परिवारों से मिलीं जिनकी जिंदगी प्राकृतिक आपदा में बर्बाद हो गई थी. फिर भी, इस विपत्ति के अंधकार में, आपके साहस और धैर्य की झलक ने मुझे गहराई से प्रभावित किया."

प्रियंका गांधी ने पत्र में केरल के लोगों की एकता और सहानुभूति को भी सामने रखा है. उन्होंने लिखा, "इस कठिन परिस्थिति में भी आप एक-दूसरे के साथ सहयोग करते, एक-दूसरे को सांत्वना देते और मानवता के उच्चतम मानकों पर खरे उतरते दिखाई दिए. आपका यह साहसी जज़्बा मुझे गहराई से छू गया."

Advertisement

प्रियंका गांधी वाड्रा का यह व्यक्तिगत पत्र वायनाड के हर घर तक पहुंचाया जाएगा. कांग्रेस के यूडीएफ गठबंधन द्वारा युवा और महिला शाखाओं के समर्थन से एक व्यापक घर-घर अभियान चलाया जाएगा, जिससे यह पत्र प्रत्येक मतदाता तक पहुंच सके. इस व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड के लोगों से सीधे जुड़ने का प्रयास कर रही हैं, और उनके प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनःस्मरण करा रही हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement