Advertisement

गीतिका शर्मा सुसाइड केस में बरी हुए गोपाल कांडा के ठिकानों पर ED की छापेमारी

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने चर्चित गीतिका शर्मा सुसाइड केस में आरोपी हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा को बरी कर दिया था. हाल ही में ईडी ने उनसे पूछताछ की थी. अब ईडी ने उनकी कंपनी MDLR ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की है.

गोपाल कांडा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी गोपाल कांडा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुर्लीधर लखराम (MDLR) ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है. यह ग्रुप हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा है. कांडा हाल ही में गीतिका शर्मा सुसाइड केस में बरी हुए हैं. ईडी ने एक हफ्ते पहले ही गोपाल कांडा से पूछताछ भी की थी. 

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने चर्चित गीतिका शर्मा सुसाइड केस में आरोपी हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा को बरी कर दिया था. 

Advertisement

दरअसल, गोपाल कांडा की एयरलाइंस में एयर होस्टेस रहीं गीतिका शर्मा ने 5 अगस्त 2012 को अपने अशोक विहार स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. गीतिका ने सुसाइड नोट में इस कदम के लिए कांडा और उनकी MDLR कंपनी में सीनियर मैनेजर रहीं अरुणा चड्ढा को जिम्मेदार ठहराया था. 

गीतिका ने सुसाइड नोट में क्या लिखा था? 

गीतिका ने दो पेज के अपने सुसाइड नोट में गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढा को जिम्मेदार ठहाराया. आज मैं अपने आप को खत्म कर रही हूं, क्यों कि मैं अंदर से टूट गई हूं. मेरे विश्वास टूट गया है और मेरे साथ धोखा किया गया. मेरी मौत के लिए दो लोग गोपाल कांडा और अरुणा अरुणा चड्ढा जिम्मेदार हैं. दोनों ने मेरे विश्वास को तोड़ा और अपने अपने फायदे के लिए मुझे इस्तेमाल किया. इन लोगों ने मेरे जीवन को बर्बाद कर दिया और अब ये लोग मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. इन दोनों को इन गलत किए की सजा मिलनी चाहिए.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement