Advertisement

कर्नाटक विधानसभा में सावरकर की तस्वीर को लेकर विरोध प्रदर्शन, कांग्रेस ने बताया एकतरफा कदम

कर्नाटक विधानसभा में सावरकर के साथ और भी कई राष्ट्रीय आइकन की तस्वीरों का आज अनावरण किया गया. कांग्रेस ने इस कदम की कड़ी आलोचना की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह एकतरफा फैसला था, उन्हें अंधेरे में रखा गया.

विनायक दामोदर सावरकर (फाइल फोटो) विनायक दामोदर सावरकर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • बेलगावी,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

हिंदुत्व के विचारक विनायक दामोदर सावरकर के चित्र को कर्नाटक के 'सुवर्ण विधान सौधा' में विधानसभा कक्ष के अंदर अनावरण किया गया. विधानसभा में सावरकर के साथ और भी कई राष्ट्रीय आइकन की तस्वीरें लगी हैं. इस कदम की विपक्षी कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह एकतरफा फैसला था, उन्हें अंधेरे में रखा गया.

Advertisement

यह तस्वीर सीमावर्ती जिले बेलगावी में सुवर्ण विधान सौध में विधासभा कक्ष में लगाई गई है. यहां सोमवार से राज्य सरकार का 10 दिवसीय शीतकालीन सत्र शुरु हुआ. इस शुरुआक से ठीक पहले इन तस्वीरों का अनावरण किया गया. स्वामी विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोस, भीमराव आंबेडकर, बसवेश्वर, महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल और सावरकर की तस्वीरों का अनावरण विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने किया.

कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा भवन के बाहर किया प्रदर्शन

इससे पहले, विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नेतृत्व में कांग्रेस ने 'सुवर्ण विधान सौध' के बाहर एक प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह पार्टी की मांग है कि राष्ट्रीय स्तर के नेताओं और समाज सुधारकों के चित्र विधानसभा में लगाए जाने चाहिए और वे किसी एक तस्वीर का विरोध नहीं कर रहे हैं. सिद्धारमैया ने कहा, बिना किसी चर्चा या परामर्श के एकतरफा फैसला लिया गया और कुछ चित्रों को अंदर लगा दिया गया.

Advertisement

सदन को विश्वास में लिए बगैर लगा दिए चित्र

उन्होंने कहा, 'अगर विधानसभा के अंदर कोई चित्र लगाना है, तो सदन को विश्वास में लेना होगा क्योंकि वे विधानसभा की संपत्ति बन जाते हैं.  हालांकि अध्यक्ष संरक्षक होते हैं. ऐसा नहीं किया गया है, इस पर चर्चा भी नहीं की गई है.' कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें सावरकर समेत अन्य तस्वीरों के अनावरण के संबंध में न तो कोई निमंत्रण मिला और न ही उनके पास कोई जानकारी थी और मीडिया के माध्यम से इसके बारे में पता चला.

'मुद्दों से भटका रही भाजपा सरकार'

सिद्धारमैया ने सुझाव दिया कि नेहरू, पटेल, जगजीवन राम और समाज सुधारकों के चित्र लगाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा भाजपा नीत सरकार अभी इसलिए ऐसा कर रही है क्योंकि हम (कांग्रेस) भ्रष्टाचार, मतदाता पहचान पत्र कार्ड घोटाला, किसानों का मुद्दा, कानून-व्यवस्था, कई घोटाले समेत अन्य मुद्दे उठाएंगे. लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वे एकतरफा तरीके से ऐसा कर रहे हैं. हम इसका विरोध करते हैं. 

कांग्रेस के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा, ‘विधानसभा के अंदर जो कुछ भी होता है वह अध्यक्ष और विधायी विभाग पर निर्भर करता है, मुझे अध्यक्ष से मिलना बाकी है, मैं उनसे बात करूंगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement