Advertisement

दरिंदा कहें या साइको किलर? महीनेभर में किए 5 मर्डर, लाश से भी किया रेप, ट्रेनों को बनाता था टारगेट

एक ऐसा साइको किलर जिसने ट्यूशन पढ़कर लौट रही 19 साल की छात्रा के साथ रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी. इतने से भी उसका मन नहीं भरा तो कातिल ने लड़की की लाश के साथ भी रेप किया. इस कातिल ने एक महीने के अंदर 5 लोगों की जान ले ली.

पुलिस की गिरफ्तार में सीरियल किलर, जिसने दरिंदगी से लोगों की हत्या की. पुलिस की गिरफ्तार में सीरियल किलर, जिसने दरिंदगी से लोगों की हत्या की.
ब्रिजेश दोशी
  • वलसाड,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

गुजरात में एक साइको किलर पकड़ा गया है. ऐसा दरिंदा, जिसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. जवान से लेकर बुजुर्ग तक किसी को नहीं छोड़ा. एक लड़की का कत्ल किया और फिर उसकी लाश के साथ घंटों तक रेप करता रहा.

गुजरात पुलिस ने जब इस कातिल के कारनामों का खुलासा किया तो सब हैरान रह गए. हत्यारे ने वारदात किसी एक राज्य में नहीं की. बल्कि, 5 राज्यों में अपराध को अंजाम देता रहा. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस इस साइको किलर को पकड़ पाई है.

Advertisement

चार हत्याओं में कॉमन थी एक बात

दरअसल, पिछले कुछ दिनों में 5 राज्यों के अंदर चोरी-लूट-दुष्कर्म और हत्या के ऐसे 5 मामले लगातार सामने आ रहे थे, जिसमें वारदात को अंजाम देने का पैटर्न काफी मिलता जुलता था. पिछले एक महीने में हुई 4 हत्याओं में एक बात कॉमन थी कि सभी वारदातें ट्रेन के आसपास हुई थीं. पुलिस ने जब इस मामले की गहन छानबीन की तो गुजरात के वापी से आरोपी पकड़ा गया.

रेप के बाद किया लड़की का कत्ल

पुलिस ने बताया कि कातिल राहुल सिंह जाट (29) हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. दरअसल, गुजरात के वलसाड में एक 19 साल की लड़की से रेप के बाद उसका कत्ल कर दिया गया था. इस मामले में ही राहुल सिंह जाट को अरेस्ट किया गया और उसने एक के बाद एक साभी अपराधों का खुलासा कर दिया.

Advertisement

अरेस्ट होने से 2 दिन पहले की हत्या

कातिल ने पुलिस को बताया कि उसने महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में ट्रेनों में हत्याएं कीं और एक ट्रेन में बलात्कार भी किया. इतना ही नहीं गिरफ्तारी से ठीक दो दिन पहले ही उसने तेलंगाना में एक महिला की हत्या की थी.

ट्यूशन से लौट रही लड़की को मारा

दरअसल, गुजरात के वलसाड़ जिले के उदवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पटरियों के नजदीक 14 नवंबर को एक लाश मिली. 19 साल की ये लड़की शाम के समय ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी. वह मोबाइल पर बात करते हुए पैदल चल रही थी. कातिल ने उस पर पीछे से हमला किया और बलात्कार के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

जान से मारने के बाद भी करता रहा रेप

लड़की की हत्या करने के बाद भी कातिल ने उसके साथ करीब 2 घंटे तक दुष्कर्म किया. हत्यारे को जब भूख लगी तो वह पास की दुकान पर गया और नाश्ता किया. पानी की बोतल और कोल्ड ड्रिंक खरीदकर वह उसी जगह पहुंचा, जहां उसने लड़की की हत्या की थी. वह लाश के साथ दुष्कर्म को जारी रखने के लिए लौटा था, लेकिन लौटते समय उसने देखा कि लाश के आसपास लोग जमा हो गए हैं. जल्दबाजी में वह अपना सामान वहीं छोड़कर भाग गया.

Advertisement

बार-बार बदलता रहता था जगह

वलसाड के पुलिस अधीक्षक (SP) करणराज वाघेला ने बताया,'आरोपी घटनास्थल पर अपनी टी-शर्ट और बैग छोड़ गया था, जो पुलिस के लिए अहम सुराग बन गए. इस केस में कातिल को पकड़ना मुश्किल था, क्योंकि वह बार-बार अपनी जगह बदलता रहता था. वह ज्यादातर रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में ही सोता था.

दिव्यांग डिब्बे में करता था सफर

कातिल जब भी लोगों को अकेला पाता था तो लूटपाट और महिलाओं के साथ बलात्कार करता था. वह खासतौर पर दिव्यांग यात्रियों के डिब्बों में सफर करता था. पिछले एक साल में कातिल 4 से 5 बार सूरत, वलसाड और वापी आया था. वह यहां एक होटल मालिक से अपना वेतन लेने आया था, जहां वह काम करता था. इस यात्रा के दौरान ही उसने 19 साल की लड़की के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी.

खंगालने पड़े 2000 सीसीटीवी कैमरे

हत्यारे के खिलाफ हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. SP वाघेला ने बताया,'स्थानीय पुलिस ने इस मामले की जांच में रेलवे पुलिस को भी शामिल किया. मामले की छानबीन के लिए पुलिस को 2000 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी पड़ी.'

परिवार तोड़ चुका है कातिल से नाता

Advertisement

एसपी वाघेला ने यह भी बताया कि सीरियल किलर 2018-19 और 2024 में राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ट्रक चोरी और अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़े मामलों में जेल जा चुका है. आरोपी पांचवीं तक पढ़ा है और बचपन से ही चोरी और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है. उसकी आदतों से परेशान होकर परिवार ने उससे नाता तोड़ लिया था.

एक महीने में 5 वारदातों को दिया अंजाम

1. तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास 24 नवंबर को एक महिला को लूटा और ट्रेन में उसकी हत्या कर दी.

2. पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन के पास 19 नवंबर को कटिहार एक्सप्रेस में लूट के इरादे से बुजुर्ग की चाकू घोंपकर हत्या कर दी.

3. गुजरात से वलसाड में 14 नवंबर को 19 साल की छात्रा से बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी. छात्रा की लाश के साथ भी दुष्कर्म किया.

4. कर्नाटक में एक विकलांग ट्रेन के डिब्बे में 25 अक्टूबर को एक यात्री का गला घोंट दिया.

5. महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन के पास 17 से 21 अक्टूबर के बीच पुणे से कन्याकुमारी जाने वाली ट्रेन में एक महिला के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement