Advertisement

पुडुचेरी: CM बनने के 48 घंटे बाद रंगासामी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में हुए भर्ती

कोरोना वायरस के हल्के लक्षण दिखने के बाद मुख्यमंत्री रंगासामी ने पुडुचेरी के अस्पताल में कोरोना जांच कराई थी, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद अब एहतियातन उन्हें चेन्नई के लिए रेफ़र किया गया है.   

 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी
प्रमोद माधव
  • पुडुचेरी,
  • 10 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST
  • मुख्यमंत्री एन रंगासामी कोरोना संक्रमित
  • चेन्नई के अस्पताल में भर्ती

Puducherry CM N Rangasamy Corona Positive: देश में जारी कोरोना संकट के बीच पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी भी रविवार को कोविड से संक्रमित हो गए. फिलहाल मुख्यमंत्री रंगासामी की हालत स्थिर बताई जा रही है. लेकिन एहतियातन डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें इलाज के लिए चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भेजा गया है.  

पुडुचेरी के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है. डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें चेन्नई के MGM हेल्थकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है. टीम ऑक्सीजन लेवल पर नजर बनाए हुए है. 

Advertisement

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के हल्के लक्षण दिखने के बाद मुख्यमंत्री ने पुडुचेरी के अस्पताल में कोरोना जांच कराई थी, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद अब एहतियातन उन्हें चेन्नई के लिए रेफ़र किया गया है.   

गौरतलब है कि एन रंगासामी ने शुक्रवार को ही राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. राजभवन में आयोजित समारोह में उन्होंने शपथ ग्रहण की थी. इसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.   

उधर, देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने खतरनाक रूप ले लिया है. इस महामारी में अब आम से लेकर खास तक सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं. इससे पहले कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement