Advertisement

पुणे: आर्मी अफसर ट्रेन के सामने कूदा, दो बेटियों को ट्रक से कुचल पिता ने किया सुसाइड

Cctv फुटेज में मृतक अनंत नाइक प्लेटफार्म नंबर 1 पर घूमते दिखाई दे रहे हैं, उन्होंने चेन्नई एक्सप्रेस के सामने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हुए. 

पुणे में दो अलग अलग हादसे (सांकेतिक तस्वीर) पुणे में दो अलग अलग हादसे (सांकेतिक तस्वीर)
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 19 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST
  • आर्मी अफसर ने ट्रेन के आग कूदकर दी जान
  • पिता ने दो बेटियों को ट्रक के नीचे कुचला फिर अपनी भी जान दी

भुवनेश्वर के रहने वाले अनंत नाइक जो पुणे के AFM में कार्यरत थे, रविवार को उन्होंने पुणे स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. रविवार सुबह अनंत नाइक, सरकारी गाड़ी में ड्राइवर के साथ पुणे रेलवे स्टेशन पहुंचे. उन्होंने ड्राइवर से कहा कि मैं एमसीओ होकर आता हूं और पुणे रेलवे स्टेशन पर गए. दोपहर 12.15 बजे प्लेट फार्म नंबर 3 पर उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. Cctv फुटेज में मृतक अनंत नाइक प्लेटफार्म नंबर 1 पर घूमते दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement


वहीं दूसरी तरफ एक पिता ने अपनी दो बेटियों को ट्रक के नीचे कुचल कर उनकी हत्या कर दी और खुद भी उसी ट्रक के नीचे आकर आत्महत्या कर ली. खबर के मुताबिक बेटी हमेशा व्हाट्सअप पर चैट करती रहती थी जिससे गुस्साये पिता ने अपनी दोनों बेटियों को ट्रक के नीचे कुचल दिया और खुद भी उसी ट्रक के नीचे आकर आत्महत्या कर ली.

बताया जा रहा है कि बड़ी बेटी व्हाट्सएप पर किसी लड़के से चैट करती है यह सोचकर पिता ने अपनी दोनों बेटियों को ट्रक के सामने सुलाया और फिर ट्रक चला दिया. जिसके बाद उसी चलते ट्रक के सामने पिता ने भी आत्महत्या कर ली. यह घटना मावल तहसील के इंदौरी गांव सामने की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement