Advertisement

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ का मामला, SC ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता कथित तौर पर उपलब्ध न कराने पर कड़ी फटकार लगाई. बेंच ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की जान खतरे में नहीं आनी चाहिए और इस पर राज्य सरकार को गंभीरता से विचार करना होगा. मामले की आगे की सुनवाई कल होगी.

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

पंजाब के अमृतसर में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन मामले ने सुप्रीम कोर्ट का ध्यान खींचा है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच ने डल्लेवाल को पर्याप्त चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने में विफलता पर पंजाब सरकार के खिलाफ अवमानना याचिका की सुनवाई की. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने पंजाब सरकार के रवैये पर कड़ी नाराजगी जाहिर की.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में पंजाब सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि धरनास्थल पर बैठे प्रदर्शनकारी किसान डल्लेवाल को स्थानांतरित करने का विरोध कर रहे हैं. इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने टिप्पणी की कि कुछ लोग किसान नेता को बंधक बनाकर नहीं रख सकते. उन्होंने कहा कि डल्लेवाल को हर हालत में चिकित्सा सहायता प्रदान करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: किसान नेता डल्लेवाल को देखने खनौरी बॉर्डर जा रही मेडिकल टीम का हुआ एक्सीडेंट, चार डॉक्टर घायल

सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी भी इंसान की जिंदगी से समझौता नहीं किया जा सकता. राज्य सरकार को निर्देश दिया गया कि कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की स्थिति में सख्त कदम उठाए जाएं. कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि किसान नेता को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की बाधा स्वीकार्य नहीं है. SC ने कहा कि हमे उन किसानो की नीयत पर शक है जो डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने में बाधा डाल रहे है.

Advertisement

आगे की सुनवाई की तैयारी

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से डल्लेवाल की सेहत और उपायों पर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से कहा कि एक इंसान की जिंदगी दांव पर लगी है. आपको इसे गंभीरता से लेना चाहिए. हर हालत में किसान नेता को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: 'भूख हड़ताल खत्म करें डल्लेवाल'...सुनील जाखड़ ने किसान आंदोलन के राजनीतिकरण का लगाया आरोप

सुप्रीम कोर्ट ने 31 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के सेहत और उपचार को लेकर पंजाब सरकार को हलफनामा दाखिल करने को कहा है. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हम कल सुनवाई के दौरान जगजीत सिंह डल्लेवाल से ऑनलाइन बात करेंगे. उसके बाद कोई आदेश देंगे. हमारी पहली प्राथमिकता उनकी जिंदगी है. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के चीफ सेकेट्री और डीजीपी को भी कल होने वाली सुनवाई में ऑनलाइन मौजूद रहने को कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement