Advertisement

मोहाली: नहाते वक्त गर्ल स्टूडेंट्स का वीडियो बनाने पर प्राइवेट यूनिवर्सिटी में हंगामा, एक छात्रा गिरफ्तार

मोहाली की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में शनिवार की देर शाम कई छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. छात्राओं का आरोप है कि एक गर्ल स्टूडेंट ने नहाते समय कई छात्राओं का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है.

यूनिवर्सिटी में छात्राओं का हंगामा यूनिवर्सिटी में छात्राओं का हंगामा
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 18 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

पंजाब में मोहाली की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में शनिवार की देर शाम छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. प्रदर्शन कर रही छात्राओं का आरोप है कि एक गर्ल स्टूडेंट ने नहाते समय कई छात्राओं का वीडियो बनाकर वायरल किया है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है.

 
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे कुछ छात्राओं ने यूनिवर्सिटी हॉस्टल के बाहर हंगामा किया. इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का आरोप है कि एक गर्ल स्टूडेंट ने नहाते समय उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.  बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद एक छात्रा ने सुसाइड करने की भी कोशिश की है. हालांकि इसको लेकर पुलिस का कहना है कि ये सिर्फ सोशल मीडिया पर अफवाह है और इसको लेकर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि छात्राओं ने इसको लेकर शनिवार शाम से ही अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा था. अब इस मामले में पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट होकर उन्होंने अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है.
 
 
आरोपी छात्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिसर ने बताया कि किसी छात्रा ने सुसाइड का प्रयास नहीं किया है. केवल एक गर्ल स्टूडेंट बेहोश हो गई जो अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर है. इसके अलावा जिस आरोपी छात्रा ने MMS बनाया है, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की सूचना साइबर क्राइम ब्रांच को दे दी गई है अब आरोपी छात्रा से पूछताछ की जा रही है. मोहाली जिले के डीएसपी रूपिंदर कौर ने बताया है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली ई है. इसके साथ ही आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने किया ट्वीट

मोहाली की घटना को लेकर पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने छात्राओं से अपील की है कि शांति बनाए रखें, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने लिखा, "मैं यूनिवर्सिटी के सभी छात्रों से अपील करता हूं कि शांत रहें, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. ये एक संवेदनशील मामला है और हमारी बहनों-बेटियों से संबंधित है. हमें बहुत सतर्क रहना चाहिए. एक समाज के रूप में यह हमारी भी परीक्षा है."

SSP पहुंचे यूनिवर्सिटी, बताया- सुसाइड के प्रयास का कोई केस नहीं

मोहाली के एसएसपी भी यूनिवर्सिटी पहुंच गए हैं. एसएसपी विवेक सोनी ने बताया कि हंगामे के बारे में हमें सूचना मिली थी, इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी छात्रा को हिरासत में ले लिया गया है. काफी सबूत हैं और कुछ और जुटाने हैं. यह भी सामने आया है कि आरोपी किसी को शिमला में वीडियो भेजती थी. हम इस मामले में भी जांच कर रहे हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वहां वीडियो क्यों भेजे गए. वहीं सुसाइड के प्रयास को लेकर कहा कि ऐसा कोई मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है. इस मामले में आईपीसी की धारा 354C और आईटी एक्ट 66A और 67A के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement