Advertisement

पंजाब में पाकिस्तान के दो नशा तस्कर फायरिंग के बाद गिरफ्तार, BSF जवानों ने 29 किलो हेरोइन बरामद की

फिरोजपुर बॉर्डर की बीओपी जोगिंद्र में पाक नशा तस्करों और बीएसएफ जवानों के बीच फायरिंग हुई है. जिसमें दो पाकिस्तानी स्मगलर पकड़े गए हैं. तस्कर के हाथ में गोली लगी है. इसके अलावा पाकिस्तान से 29 किलोग्राम हैरोइन भी बरामद की गई है.

पाकिस्तान के फिरोजपुर बॉर्डर पर नशा तस्करों और बीएसएफ जवानों के बीच फायरिंग (फाइल फोटो) पाकिस्तान के फिरोजपुर बॉर्डर पर नशा तस्करों और बीएसएफ जवानों के बीच फायरिंग (फाइल फोटो)
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

पाकिस्तान से लगातार भारत में नशे की तस्करी की जा रही है. पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों और उन तस्करों के बीच फायरिंग भी हुई, जिसमें एक तस्कर गोली लगने से घायल भी हो गया. बीएसएफ ने पाकिस्तान के दोनों तस्करों को पकड़ लिया है. 

फिरोजपुर बॉर्डर की बीओपी जोगिंद्र में पाक नशा तस्करों और बीएसएफ जवानों के बीच फायरिंग हुई है. जिसमें दो पाकिस्तानी स्मगलर पकड़े गए हैं. तस्कर के हाथ में गोली लगी है. इसके अलावा पाकिस्तान से 29 किलोग्राम हैरोइन भी बरामद की गई है और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. 

Advertisement

पाकिस्तानी तस्कर बाढ़ का फायदा उठाकर रात के समय हेरोइन की सप्लाई देने के लिए आए थे. जैसे ही जवानों को हलचल सुनाई दी तो उन्होंने फायरिंग कर दी. इस दौरान पास नशा तस्करों को गोली लगी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीएसएफ और काउंटर इंटेलिजेंस का साझा ऑपरेशन था जिसमें दोनों पाकिसानी स्मगलर्स को पकड़ा गया है. 

ड्रोन के जरिए सीमा पार से होती है हेरोइन की सप्लाई 

पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए पंजाब के अलग-अलग इलाकों में हेरोइन की बड़ी खेप गिराई जाती है. हालांकि बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवान पाक तस्करों के मनसूबे पर पानी फेर देते हैं. दरअसल जैसे ही ड्रोन की आवाज सुनाई देती है, जवान उस पर फायरिंग कर देते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement