Advertisement

हमले का खुफिया अलर्ट, CM गहलोत-DGP को 3 चिट्ठियां, फिर भी नहीं मिली सुरक्षा... गोगामेड़ी की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़े हमलावरों ने अंजाम दिया. शूटरों की पहचान रोहित राठौर और नितिन फौजी के रूप में हुई है. दोनों अभी फरार हैं.

राजपूत करणी सेना के चीफ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को हत्या कर दी गई राजपूत करणी सेना के चीफ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को हत्या कर दी गई
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 07 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

राजपूत करणी सेना के चीफ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का आज उनके पैृतक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के तार पंजाब के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जोड़े जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले ही पंजाब पुलिस की ओर से सुखदेव सिंह पर हमले के इनपुट राजस्थान पुलिस को भेजे गए थे. इसके अलावा सुखदेव सिंह खुद अपनी हत्या की आशंका जता चुके थे, वे लगातार पुलिस महकमे और गहलोत सरकार को पत्र लिखकर सुरक्षा देने की मांग कर रहे थे. 

Advertisement

पंजाब पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, मोहाली स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल यूनिट ने 14 मार्च 2023 को राजस्थान पुलिस को बकायदा चिट्ठी लिखकर आगाह किया था कि लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा गैंग के शूटर राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर सकते हैं. अब राजस्थान पुलिस पर आरोप लग रहे हैं कि इनपुट के बावजूद सुखदेव सिंह को सुरक्षा नहीं दी गई और मंगलवार को उनकी हत्या कर दी गई. 

अलर्ट पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

राजपूत समाज सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि शूटरों का एनकाउंटर होना चाहिए, साथ ही इस पूरे हत्याकांड की जांच NIA करे. राजस्थान प्रशासन की ओर से NIA जांच का आश्वासन मिला है. इतना ही नहीं परिजनों की मांग है कि पंजाब पुलिस के अलर्ट पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. प्रशासन की ओर से इस मामले की जांच और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. 

Advertisement

गोगामेड़ी की पत्नी ने भी लगाए गंभीर आरोप

गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने कहा,  जब तक आरोपी का 'एनकाउंटर' नहीं हो जाता, तब तक समुदाय के लोगों को वहां से नहीं हटना चाहिए. शीला शेखावत ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि आरोपियों को 72 घंटे में गिरफ्तार करने और ढिलाई के दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का लिखित आश्वासन दिया गया है. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से गुरुवार को अंतिम संस्कार के लिए गांव पहुंचने को कहा. शीला शेखावत ने श्याम नगर थाने में दर्ज कराई एफआईआर में कहा कि उनके पति ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डीजीपी को तीन पत्रों के जरिए जानकारी दी थी कि उन्हें जान का खतरा है. लेकिन सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया.  

दोनों शूटर फरार

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़े हमलावरों ने अंजाम दिया. शूटरों की पहचान रोहित राठौर और नितिन फौजी के रूप में हुई है. रोहित नागौर के मकराना का रहने वाला है, वहीं नितिन हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला है. फिलहाल दोनों फरार हैं. दोनों की राजस्थान, हरियाणा, एमपी, दिल्ली समेत कई राज्यों में तलाश चल रही है. दोनों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित किया गया है. 

Advertisement

हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि दोनों शूटर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर में उनसे बात कर रहे थे. ये दोनों शादी का कार्ड देने के बहाने से घर में घुसे थे. मौका देखकर दोनों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें गोगामेड़ी की मौत हो गई. इस घटना के दौरान वहां मौजूद गोगामेड़ी के गार्ड अजीत सिंह फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हो गए. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुडे़ गैंगस्टर रोहित गोदारा ने फेसबुक पर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. उसने कहा है कि गोगामेड़ी ने उसके दुश्मनों का समर्थन किया था. इसलिए गोगोमेड़ी की हत्या कर दी गई. 

रोहित गोदारा ने गहलोत के बेटे का भी लिया नाम

रोहित गोदारा ने अपनी पोस्ट में लिखा , ''राम राम सभी भाईयों को, मैं रोहित गोदारा कपूरीसर गोल्डी बरार. जैसा कि आपको पता है कि सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी हम पहले ले चुके हैं. हमारा भाई मौके पर स्वर्गीय नवीन सिंह शेखावत शहीद हुआ है. इस बलात्कारी, अहंकारी और जातिवाद के नाम पर पॉलिटिक्स करने वाले लालची कु# को मारते हुए हमारे अजीज भाई की कुर्बानी हुई है. उसकी दिलेरी को हम सलाम करते हैं. उसे हम हमेशा याद रखेंगे. हमारा जो फर्ज है, उसे निभाएंगे.'' 

Advertisement

रोहित गोदारा ने आगे लिखा है, ''भाईयों इसको मारने का कारण ये है कि इससे हमारी डिस्ट्रीब्यूशन के एक मैटर को लेकर बात हुई थी. इस मैटर में हमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने इन्वॉल्व कराया था. वैभव हमसे हिस्सा लेता था. सारी एक्सटॉर्शन मनी का. इस बात का सबूत हमारे पास कॉल रिकॉर्डिंग में है. इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण नाम भी इस मामले से जुड़े हुए हैं. यह बात हम इसलिए शेयर कर रहे हैं क्योंकि वो हमारे दुश्मन सिद्धू मूसेवाला के भी टच में था.''

SIT-NIA की एंट्री 

राजस्थान पुलिस ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जांच के लिए SIT का गठन किया है. SIT जांच में जुट गई है. अधिकारियों ने बताया कि SIT का नेतृत्व अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन करेंगे, पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए कई राज्यों में छापेमारी कर रही है.  प्रशासन की ओर से गोगामेड़ी के परिवार को NIA जांच का भी आश्वासन मिला है. पूर्व विधायक मनोज न्यांगली और समाज नेता राधेश्याम तंवर ने कहा कि प्रशासन ने मामले की एनआईए जांच और परिजनों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है.

राजस्थान के कई शहरों में बंद 
 
जयपुर, कोटा, बूंदी, अजमेर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बारां और कुछ अन्य जिलों में बुधवार को बाजार बंद रहे, जबकि उदयपुर में भारी पुलिस तैनाती के बीच एक सामूहिक रैली निकाली गई. जयपुर में गुर्जर की थड़ी से भी पथराव की घटना सामने आई, लेकिन पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया. यहां बीजेपी दफ्तर के बाहर कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में सार्वजनिक परिवहन बंद है और रोडवेज बसों की सेवाएं भी प्रभावित हुईं हैं. जयपुर में दिल्ली की ओर जाने वालेबाईपास पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने हाईवे को जाम कर दिया. गोगामेड़ी के समर्थक सुबह जयपुर के खातीपुरा इलाके में इकट्ठा हुए, जहां से वे शहर के अन्य हिस्सों में गए और दुकानदारों से अपनी दुकानें बंद करने के लिए कहा. इसी तरह का विरोध प्रदर्शन जोधपुर और उदयपुर में भी हुआ लेकिन शांतिपूर्ण रहा. बंद की अपील का असर अन्य जिलों में भी देखा गया. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कोटा में निजी स्कूल बंद रहे. 
 
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने भीलवाड़ा और जयपुर मार्ग पर पांच ट्रेनों को रोक दिया, जिसके कारण ट्रेनों की आवाजाही में 16 से 54 मिनट तक की देरी हुई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement