Advertisement

दीप सिद्धू ने वीडियो जारी कर कहा- परिवार को न करें परेशान, 2 दिन बाद पुलिस के सामने होऊंगा पेश

गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले में मचे उत्पात को लेकर पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इस बीच, दीप सिद्धू की ओर से एक और वीडियो जारी किया गया है. इसमें एक्टर ने कहा है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. वह दो दिन बाद पुलिस के सामने पेश हो जाएंगे. 

दीप सिद्धू (फाइल फोटो) दीप सिद्धू (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली ,
  • 31 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST
  • दीप सिद्धू ने एक और वीडियो किया जारी
  • कहा- जांच एजेंसियां परिवार को न करें परेशान
  • '2 दिन बाद पुलिस के सामने होऊंगा पेश'

गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले में मचे उत्पात को लेकर पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इस बीच, दीप सिद्धू की ओर से एक और वीडियो जारी किया गया है. इसमें एक्टर ने कहा है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. वह दो दिन बाद पुलिस के सामने पेश हो जाएंगे. 

एक्टर दीप सिद्धू ने वीडियो जारी कर कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है, इसलिए उन्हें कोई डर नहीं है. वह मामले से जुड़े सबूत जुटा रहे हैं और 2 दिन बाद पुलिस के सामने पेश हो जाएंगे. एक्टर ने यह भी कहा कि जांच एजेंसियां उनके परिवार को परेशान न करें. 

Advertisement

इससे पहले फेसबुक पर जारी वीडियो में दीप सिद्धू ने कहा था कि मेरे बारे में लगातार झूठ फैलाया जा रहा है, ऐसे में सच इकट्ठा करना जरूरी है. जो मेरे ऊपर केस लगाए गए हैं, मैं उनको लेकर अपने सबूत पेश करूंगा. मालूम हो कि लाल किला हिंसा मामले में पुलिस ने सिद्धू के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट और लुकआउट नोटिस जारी किया है. 

देखें: आजतक LIVE TV

गौरतलब है कि दीप सिद्धू किसान आंदोलन से जुड़ा रहा है. 26 जनवरी को निकली ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर काफी हिंसा हुई और झंडा फहराया गया. आरोप है कि सिद्धू ने ही लोगों को झंडा फहराने के लिए उकसाया. इसी के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना के खिलाफ केस दर्ज किया गया. फिलहाल, सिद्धू की तलाश जारी है और लुक आउट नोटिस जारी किया गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement