Advertisement

केरल विधानसभा में खुला TMC का खाता, इस विधायक ने थामा ममता की पार्टी का दामन

पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने केरल विधानसभा में अपनी मौजूदगी दर्ज करा ली है. निलंबुर के विधायक पीवी अनवर ने कोलकाता में अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी का दामन थामा. केरल से टीएमसी में शामिल होने वाले पहले विधायक के रूप में अनवर के इस कदम ने केरल की राजनीति में हलचल मचा दी है.

पीवी अनवर, अभिषेक बनर्जी पीवी अनवर, अभिषेक बनर्जी
सूर्याग्नि रॉय
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने हाल ही में केरल की राजनीति में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. केरल विधानसभा के निलंबुर क्षेत्र से विधायक पीवी अनवर ने टीएमसी का दामन थाम लिया. इस मौके पर कोलकाता में टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित किया गया. अनवर न सिर्फ केरल से टीएमसी में शामिल होने वाले पहले विधायक बने हैं, बल्कि उनके इस कदम ने राज्य की राजनीति में पार्टी के लिए एक नई ऊर्जा भी पैदा की है.

Advertisement

पीवी अनवर का राजनीतिक सफर काफी दिलचस्प रहा है. 2011 में एरणाड से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद, 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने वायनाड से स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमाई. 2016 के विधानसभा चुनावों में, वह वामपंथी लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के उम्मीदवार के रूप में निलंबुर सीट से जीते, जहां उन्होंने कांग्रेस के आर्यदान शोखत को हराया था.

यह भी पढ़ें: बंगाल के दो टीएमसी विधायकों पर जानलेवा हमला, पार्टी के ही नेताओं पर लगाया अटैक का आरोप

जब पीवी अनवर ने बनाई अपनी राजनीतिक पार्टी

2019 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने एलडीएफ के उम्मीदवार के रूप में पोन्नानी संसदीय सीट से चुनाव लड़ा. 2021 के विधानसभा चुनावों में, उन्होंने फिर से एलडीएफ के उम्मीदवार के रूप में निलंबुर से जीत दर्ज की, तब उन्होंने कांग्रेस के वीवी प्रकाश को मात दी थी. अक्टूबर 2024 में, राजनीति में एक और मोड़ लेते हुए, अनवर ने केरल में एक नई राजनीतिक पार्टी "डेमोक्रेटिक मूवमेंट ऑफ केरल" (DMK) का गठन किया.

Advertisement

AITC आधिकारिक परिवार में अनवर का स्वागत!

अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी घोषणा की और अनवर का टीएमसी परिवार में स्वागत करते हुए लिखा, "केरल के निलंबुर से माननीय विधायक पीवी अनवर का AITC आधिकारिक परिवार में हार्दिक स्वागत है. उनकी जनता सेवा की निष्ठा और केरल के लोगों के अधिकारों की वकालत हमारे साझा मिशन को समृद्ध करती है."

यह भी पढ़ें: '...तो बंद करो INDIA ब्लॉक', ममता, अखिलेश, तेजस्वी के बाद उमर अब्दुल्ला भी खुलकर बोले

यह घटनाक्रम केरल की राजनीति के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ लेकर आया है. टीएमसी केरल में अपनी जमीन मजबूत करने की दिशा में कदम उठा सकती है. अनवर का टीएमसी में शामिल होना, राज्य के राजनीतिक समीकरणों को निश्चित रूप से नई दिशा दे सकता है और आने वाले समय में केरल की राजनीति में बड़े बदलाव ला सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement