Advertisement

पीवी सिंधु को संसद में भी किया गया सलाम, दोनों सदनों से मिली टोक्यो ओलंपिक में जीत पर बधाई

संसद के दोनों सदनों में ही पीवी सिंधु को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी गई. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले पीवी सिंधु को याद किया और उन्हें टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने पर बधाई दी. ओम बिरला ने अपनी और सदन की तरफ से पीवी सिंधु को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. 

संसद में दी गई पीवी सिंधु को बधाई (फोटो-Getty) संसद में दी गई पीवी सिंधु को बधाई (फोटो-Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • संसद ने किया पीवी सिंधु के खेल को सलाम
  • टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने पर दी गई बधाई

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत की शान बढ़ाने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) को पूरा देश सलाम कर रहा है. नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक, हर कोई सिंधु को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दे रहा है. संसद में भी पीवी सिंधु के खेल को सराहा गया. 

संसद के दोनों सदनों में ही पीवी सिंधु को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी गई. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले पीवी सिंधु को याद किया और उन्हें टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने पर बधाई दी. ओम बिरला ने अपनी और सदन की तरफ से पीवी सिंधु को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. 

Advertisement

राज्यसभा में भी मिली बधाई

संसद के उच्च सदन राज्यसभा में भी पीवी सिंधु की हौसला अफजाई की गई. राज्यसभा चेयरमैन एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर पीवी सिंधु को मैं बधाई देता हूं. अपनी शानदार परफॉर्मेंस से उन्होंने इतिहास रचा है और वो दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. 

ओलंपिक में इतिहास रचने के बाद बोलीं पीवी सिंधु- रियो में सिल्वर से टोक्यो में ब्रॉन्ज जीतना था ज्यादा कठिन 

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में रविवार का दिन भारत के लिए खास रहा. पीवी सिंधु ने कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने दो सीधे सेटों में चीन की बिंगजियाओ को 21-13, 21-15 से हराया. 

सिंधु की इस ऐतिहासिक जीत से पूरा देश खुश है और उन्हें मुबारकबाद दे रहा है. राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक पीवी सिंधु को बधाई दे चुके हैं और बॉलीवुड हस्तियां भी सिंधु को सलाम कर रही हैं. इसी कड़ी में सोमवार को देश की संसद ने भी पीवी सिंधु के खेल को सराहा.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement