Advertisement

PM मोदी QUAD समिट के लिए जाएंगे जापान, अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्राध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद

Quad Leaders Summit In Japan: दुनिया में चीन के बढ़ते दबदबे को काउंटर करने के लिए बने QUAD ग्रुप की बैठक जापान के टोक्यो में 24 मई को होनी है. इस बैठक में भाग लेने के लिए पीएम मोदी भी टोक्यो जा रहे हैं. उनकी मुलाकात जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से भी होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST
  • वर्चुअल मोड में हुई थी QUAD की पहली बैठक
  • चौथी बार चर्चा करने जा रहे हैं चारों लीडर, QUAD की तीसरी बैठक

Quad Leaders Summit In Japan: चीन के दबदबे को रोकने के लिए बनाए गए बेहद अहम ग्रुप क्वाडिलैटरल सिक्योरिटी डायलॉग (QUAD) की तीसरी बैठक 24 मई को जापान में होनी है. इसमें शामिल होने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी टोक्यो पहुंचेंगे. यहां एक बार फिर भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के राष्ट्र प्रमुखों की मुलाकात होगी. मीटिंग में इंडो पैसिफिक (Indo-Pacific) की सुरक्षा सहित कई जरूरी मुद्दों पर बातचीत होगी.

Advertisement

मीटिंग में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे. ऑस्ट्रेलिया में 21 मई को चुनाव है. अगर स्कॉट मॉरिसन की वापसी होती है तो वह QUAD समिट में पहुंचेंगे. उनके हारने पर नए पीएम इस बैठक का हिस्सा बनेंगे.

QUAD लीडर चौथी बार एक दूसरे से बातचीत करने जा रहे हैं. हालांकि, ये QUAD की तीसरी बैठक है. पहली बैठक मार्च 2021 को वर्चुअली (ऑनलाइन) हुई थी. इसके बाद सितंबर 2021 को वॉशिंगटन डीसी में नेता एक दूसरे से मिले थे. इसके बाद मार्च 2022 में भी चारों लीडर्स ने वर्चुअली मीटिंग की थी.

बैठक के दौरान QUAD के वर्किंग ग्रुप और अब तक हुए काम की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा उन क्षेत्रों पर भी बात होगी, जिस पर भविष्य में सहयोग किया जा सकता है. साथ ही रणनीतिक तौर पर अहम मुद्दों पर सहयोग को लेकर भी बातचीत होगी.

Advertisement

QUAD के अलावा पीएम मोदी 24 मई को जापान के पीएम किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. ये बैठक उन चर्चाओं को आगे बढ़ाने पर फोकस होगी, जो जापानी पीएम के भारत दौरे के वक्त की गईं थीं. बता दें कि पीएम किशिदा मार्च 2022 को भारत-जापान वार्षिक सम्मेलन के लिए भारत आए थे. यात्रा के दौरान पीएम मोदी जापान के बिजनेसमैन्स के साथ चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान जापान में रहने वाले भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे.

पीएम मोदी 24 मई को ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे. दोनों का फोकस 11 अप्रैल 2022 को हुई वर्चुअल मीटिंग की चर्चा को आगे बढ़ाने पर होगा. दोनों के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक डेवलपमेंट को लेकर साझा हितों पर बातचीत होगी. पीएम मोदी की ऑस्ट्रेलिया के पीएम के साथ भी द्विपक्षीय बैठक होने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement