दिल्ली मेट्रो की फ्रीक्वेंसी शुक्रवार से बढ़ाई जाएगी. अब मेट्रो सुबह 6 घंटे और शाम को 6 घंटे चलेंगी. अभी तक मेट्रो सुबह 4 घंटे और शाम को 4 घंटे चल रही थीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मां आश रनौत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया है. बीजेपी से जुड़ने के बाद आशा रनौत ने कहा कि कंगना के साथ जो हुआ, उसके बाद बीजेपी में आना ही पड़ा. आशा रनौत ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया है.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले की हैदराबाद हाउस में मुलाकात हुई. फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले भारत के दौरे पर आई हैं.
महाराष्ट्र में शिवसेना और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच तकरार देखी जा रही है. इस बीच आज शाम 6 बजे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कंगना रनौत से मिलने उनके घर जाएंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि फ्रांस की रक्षा मंत्री के साथ आज कई मुद्दों पर चर्चा हुई. हमने औद्योगिक क्षेत्रों और सैन्य सहयोग के मुद्दों पर काम जारी रखने का फैसला किया है. मैंने भारत के डिफेंस कॉरिडोर में निवेश करने के लिए फ्रांसीसी निर्माताओं को आमंत्रित किया है.
RJD के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. गुरुवार को उन्होंने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चिट्ठी लिखी और कहा कि अब वो उनके साथ नहीं रह सकते हैं.
पूरी खबर पढ़ें: बिहार चुनाव: 32 साल का साथ, 38 शब्दों से टूटा, रघुवंश ने क्यों छोड़ा लालू का हाथ?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राफेल का IAF के बेड़े में शामिल होना भारत और फ्रांस के बीच के प्रगाढ़ संबंधो को दर्शाता है. भारत और फ्रांस लंबे समय से आर्थिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक साझेदार रहे हैं. मजबूत लोकतंत्र के प्रति हमारी आस्था और सम्पूर्ण विश्व में शांति की कामना, हमारे आपसी संबंधो के आधार हैं.
भारतीय वायुसेना के बेडे़ में राफेल विमानों के शामिल होने पर एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि राफेल जहां भी और जब भी तैनात होगा, वह दुश्मनों पर भारी पड़ेगा.
वाटर कैनेन से सलामी के बाद राफेल विमानों को वायुसेना के बेड़े में शामिल कर लिया गया है. इस ऐतिहासिक लम्हे का गवाह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांसिसी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली बनीं.
वायुसेना की प्रक्रिया के तहत सभी धर्मों के गुरुओं ने यहां पर पूजा की और विधिवत रूप से राफेल को शामिल किया गया. इस दौरान धर्मगुरुओं ने शांति की दुआ मांगी, साथ ही देश के जवानों की सलामती की प्रार्थना की.
पूरी खबर पढ़ें: ‘मंत्र-दुआ से लेकर जो बोले सो निहाल के नारे तक’, ऐसे राफेल के लिए हुई सर्वधर्म पूजा
अंबाला एयरबेस पर फ्लाईपास्ट शुरू हो गया है. सबसे पहले पांच सुखोई विमानों ने उड़ान भरी.
राफेल विमान को वायुसेना के बेड़े में शामिल करने का कार्यक्रम शुरू हो गया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली सर्वधर्म पूजा में शामिल हो रही हैं. इसके बाद फ्लाईपोस्ट का कार्यक्रम होगा.
बस कुछ देर में हिन्दुस्तान के आसमान का सबसे बड़ा रक्षक राफेल वायुसेना में शामिल हो जाएगा. अंबाला एयरबेस पर इस वक्त राफेल के औपचारिक तौर पर वायुसेना में शामिल होने का भव्य कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ फ्रांस की रक्षा मंत्री भी शिरकत कर रही हैं.
लंबी राजनीतिक बहस और प्रक्रिया पूरे होने के बाद राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंचे हैं, जो अत्याधुनिक तकनीक के साथ वायुसेना में शामिल हुए हैं. ऐसे में राफेल लड़ाकू विमानों की खासियत क्या हैं और क्यों दुश्मन इससे घबराया हुआ है, एक नज़र डालिए...
पूरी खबर पढ़ें: राफेल आज से भारतीय वायुसेना की नई ताकत, ये 10 खासियत इसे बनाती हैं बेजोड़
राफेल विमान आज औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो जाएंगे. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस की रक्षा मंत्री दिल्ली पहुंच गई हैं. वह यहां से अंबाला एयरबेस जाएंगी.
भारत ने रेजांग ला और रेचन ला हाइट्स के पास भारतीय सेना के कब्जे वाली जगहों पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. साथ ही इन ऊंचाइयों पर कन्सर्टिना के तार लगा दिए हैं. चीनी सैनिकों को चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने इसका उल्लंघन किया तो उन्हें इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा.
दिल्ली में कोरोना ने फिर से खतरनाक चाल अख्तियार कर ली है. पिछले एक दिन में दिल्ली में कोरोना के 4039 नए केस सामने आए हैं. इतने ही वक्त में मरने वाले मरीजों की तादाद 20 तक जा पहुंची है. दिल्ली में कोरोना ने पिछला सभी पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है, क्योंकि अबतक दिल्ली में 4 हजार से ज्यादा मरीज 24 घंटे में नहीं बढ़े थे. नए आंकड़े के बाद दिल्ली में कोरोना का कुल मामला 2 लाख 1 हजार 174 तक पहुंच चुका है.
आज भारतीय वायुसेना को राफेल की ताकत मिलने वाली है. फ्रांस से लाए गए 5 लड़ाकू विमान राफेल आज एयरफोर्स को औपचारिक रूप से सौंप दिए जाएंगे. अंबाला एयरबेस पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में राफेल को वायुसेना के बेड़े में शामिल करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. फ्रांस की रक्षा मंत्री भी समारोह में शिरकत कर रही हैं.
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती ने बुधवार की रात भायखला जेल के स्पेशल सेल में गुजारी. आज रिया की जमानत अर्जी पर सेशन कोर्ट में सुनवाई होनी है. साथ ही रिया के भाई शोविक की भी जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी. रिया ने अपनी जान को खतरा बताते हुए जमानत अर्जी दाखिल की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के दफ्तर पर BMC ने बुलडोजर तो चला दिया, लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट के तेवर देखकर BMC के पसीने छूट रहे हैं. BMC को आज अदालत को जवाब देना है. इस बीच महाराष्ट्र की उद्धव सरकार शायद अब इस मसले को तूल देने के मूड में नहीं है, तभी शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच बैठक में इस मसले पर कोई चर्चा नहीं हुई.