Advertisement

राफेल की गरज के बीच राजनाथ का चीन-पाकिस्तान को कड़ा संदेश

अंबाला एयरबेस पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली की मौजूदगी में राफेल विमानों का इंडक्शन हुआ. इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बिना चीन या पाकिस्तान का नाम लिए कहा कि ये आंख दिखाने वालों को बड़ा और कड़ा संदेश है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (फोटो-PTI) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • अंबाला,
  • 10 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • वायुसेना के बेड़े में शामिल हुआ राफेल
  • ऐतिहासिल पल के गवाह बने राजनाथ
  • राजनाथ ने चीन को दिया कड़ा संदेश

भारतीय वायुसेना के बेड़े में पांच राफेल विमान शामिल हो गए. अंबाला एयरबेस पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली की मौजूदगी में राफेल विमानों का इंडक्शन हुआ. इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बिना चीन या पाकिस्तान का नाम लिए कहा कि ये आंख दिखाने वालों को बड़ा और कड़ा संदेश है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज राफेल का इंडक्शन पूरी दुनिया, खासकर हमारी संप्रभुता की ओर उठी निगाहों के लिए एक बड़ा और कड़ा संदेश है. हमारी सीमाओं पर जिस तरह का माहौल हाल के दिनों में बना है, या मैं सीधा कहूं कि बनाया गया है, उनके लिहाज से यह इंडक्शन बहुत अहम है.

Advertisement

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम यह अच्छी तरह समझते हैं कि बदलते समय के साथ हमें स्वयं को भी तैयार करना होगा. मुझे यह कहते हुए गर्व होता है, कि हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की बड़ी प्राथमिकता रही है. इस दौरान अनेक अड़चने भी आईं, लेकिन प्रधानमंत्री की मजबूत इच्छाशक्ति के सामने वे सभी नेस्तनाबूत होती गईं.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी केवल अपने सरहद तक ही सीमित नहीं हैं, हम इंडो पैसिफिक रिजन और इंडियन ओसन रिजन में भी लगातार एक जिम्मेदार देश के रुप में विश्व शांति और अंतराष्ट्रीय समुदाय के साथ परस्पर सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस क्षेत्र की सुरक्षा में भारत और फ्रांस का दृष्टिकोण एक है, जिसके तहत हम maritime traffic security और piracy जैसे कॉमन चैलेंज को डील करने में एक दूसरे को मदद कर रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement