Advertisement

गणतंत्र दिवस पर दुनिया देखेगी राफेल का दम, परेड में 42 विमानों से गूंजेगा आसमान

परेड के दौरान कुल 42 विमान परेड का हिस्सा होंगे. इनमें राफेल के अलावा सुखोई-30, मिग-29, जगुआर और कई अन्य विमानों का प्रदर्शन किया जाएगा.

गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के दौरान राफेल विमान का भी प्रदर्शन किया जाएगा.  (फाइल फोटो) गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के दौरान राफेल विमान का भी प्रदर्शन किया जाएगा. (फाइल फोटो)
अभिषेक भल्ला
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST
  • परेड के दौरान कुल 42 विमान फ्लाइट पास्ट का हिस्सा होंगे
  • पहली बार होगा राफेल विमान का प्रदर्शन
  • IAF करेगा मेक इन इंडिया थीम का नेतृत्व

गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. 26 जनवरी को होने वाली परेड में इस बार राफेल का भी प्रदर्शन किया जाएगा. भारतीय वायुसेना परेड के दौरान मेक इन इंडिया थीम के तहत अहम लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन करेगी. यह पहली बार होगा जब राफेल का प्रदर्शन सार्वजनिक तौर पर किया जाएगा.

परेड के दौरान कुल 42 विमान फ्लाइट पास्ट का हिस्सा होंगे. इनमें राफेल के अलावा सुखोई-30, मिग-29, जगुआर और कई अन्य विमानों का प्रदर्शन किया जाएगा. चिनूक ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर, अपाचे कॉम्बैट हेलिकॉप्टर सी130 जे ट्रांसपोर्ट विमान भी शामिल होंगे. इस दौरान तेजस, एस्ट्रा मिसाइल और रोहिणी सर्विलांस रडार का भी प्रदर्शन किया जाएगा. चिनूक हेलिकॉप्टर अमेरिका में बना है और साल 2019 में इसे वायुसेना में शामिल किया गया था. भारत के पास 4 चिनूक हेलिकॉप्टर हैं.

Advertisement

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गणतंत्र दिवस के अवसर को देखते हुए राजधानी दिल्ली में सुरक्ष के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूरी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कई जगहों पर भारत से फरार आतंकियों के पोस्टर्स भी लगाए गए हैं. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस बार 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी खास एहतियात बरते जा रहे हैं. 

मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले दर्शकों की संख्या भी कम कर दी है. सिर्फ 25 हजार लोगों को ही एंट्री की इजाजत है. कार्यक्रम के लिए जारी की गई कोरोना वायरस गाइडलाइन के मुताबिक 15 साल से कम उम्र के बच्चों और 65 साल से ऊपर के बुजुर्गों को कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं है.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement