Advertisement

दाढ़ी-मूंछ रखने पर कॉलेज में रैगिंग, सीनियर ने जूनियर छात्र को पीटा, माता-पिता को भी धमकाया

बेंगलुरु के कृपानिधि कॉलेज से रैगिंग का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. गौतम नामक छात्र को अप्रैल से उसके सीनियर्स द्वारा परेशान किया जा रहा था. उसे मूंछ और दाढ़ी बनाने के लिए मजबूर किया जा रहा था. फिर 30 अगस्त को गौतम को सीनियर्स छात्र सेंट स्टीफंस मार्थोना चर्च के पास ले गए और उसके साथ मारपीट की.

(Representational Image). (Representational Image).
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

कर्नाटक के बेंगलुरु से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कृपानिधि कॉलेज में एक छात्र से रैगिंग की गई. आरोप है कि जूनियर छात्र को सीनियर्स मूंछ और दाढ़ी बनाने के लिए परेशान कर रहा था. जूनियर छात्र के मना करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. आनन-फानन में घायल छात्र को अस्पताल में भर्ता कराया गया.    

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, कृपानिधि कॉलेज में गौतम नामक छात्र को अप्रैल से उसके सीनियर्स परेशान कर रहा था. आरोप है कि सीनियर्स उसे मूंछ और दाढ़ी बनाने के लिए मजबूर कर रहा था. 30 अगस्त को गौतम को सीनियर्स छात्र जेवियर इसाक, विष्णु और शरत ने हदोसिद्दापुरा में सेंट स्टीफंस मार्थोना चर्च के पास ले गया. फिर वहां उसे फिर से दाढ़ी बनाने के लिए मजबूर किया.

ये भी पढ़ें- असम: सीनियर्स ने जूनियर छात्र को लगाए ड्रग्स के इंजेक्शन, प्रिंसिपल को व्हाट्सएप पर मिली रैगिंग की शिकायत

आरोपियों ने अस्पताल में पीड़ित परिजनों को धमकाया

जब गौतम ने सीनियर्स की बात मानने मना कर दिया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. इससे गौतम के कंधे में फ्रैक्चर हो गया. सूचना मिलते ही लोगों ने गौतम को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं, जब गौतम का इलाज चल रहा था, तब आरोपियों ने अस्पताल में उसके परिवार को धमकाया. पुलिस का कहना है कि परिजनों के शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच चल रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- रैगिंग से MBBS के छात्र की किडनी डैमेज, 300 सिटअप्स से बिगड़ी हालत, 4 बार हुई डायलिसिस

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement