Advertisement

मनदीप कौर केस: विदेश मंत्री से मिले राघव चड्ढा, अमेरिका से पार्थिव शरीर लाने की मांग

3 अगस्त को अमेरिका के न्यूयॉर्क में मनदीप कौर (30 साल) ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. सुसाइड करने से मनदीप ने वीडियो रिकॉर्ड किया और कहा- मेरी मौत के लिए पति रंजोधबीर सिंह संधू और मेरे ससुराल वाले जिम्मेदार हैं. उन्होंने मुझे जीने नहीं दिया. वे पिछले 8 सालों से मुझे पीट रहे हैं.

AAP सांसद राघव चड्ढा ने विदेश मंत्री से मुलाकात की. AAP सांसद राघव चड्ढा ने विदेश मंत्री से मुलाकात की.
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारतीय मूल की महिला मनदीप कौर के सुसाइड मामले में आम आदमी पार्टी ने शव को भारत लाने का आग्रह किया है. इस संबंध में सोमवार को AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की. उन्होंने सरकार से हस्तक्षेप की मांग की और परिवार को न्याय दिलाने के लिए भी अपील की.

Advertisement

बता दें कि 3 अगस्त को अमेरिका के न्यूयॉर्क में मनदीप कौर (30 साल) ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. सुसाइड करने से मनदीप ने वीडियो रिकॉर्ड किया और कहा- मेरी मौत के लिए पति रंजोधबीर सिंह संधू और मेरे ससुराल वाले जिम्मेदार हैं. उन्होंने मुझे जीने नहीं दिया. वे पिछले 8 सालों से मुझे पीट रहे हैं. मनदीप यूपी के बिजनौर की रहने वाली थीं.

AAP सांसद चड्ढा ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा है. इसमें कहा कि एक शोक संतप्त परिवार और दो बच्चों को पीछे छोड़ने वाली मनदीप कौर के निधन ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. उन्होंने कहा कि मनदीप को ससुराल वालों द्वारा बेवजह प्रताड़ित किया गया, जिसकी वजह से वह दुर्भाग्यपूर्ण कदम उठाने के लिए मजबूर हुई. राघव ने कहा कि हम मनदीप को वापस नहीं ला सकते, लेकिन मैं विदेश मंत्रालय से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए और उनके परिवार की शव को भारत वापस लाने की मांग तुरंत पूरी की जाए.

Advertisement

चड्ढा ने कहा कि ये सोचकर रूह कांप उठती है कि ऐसी कितनी भारतीय महिलाएं विदेशों में घरेलू हिंसा से जूझ रही हैं. उन्होंने विदेश मंत्रालय से अपील की और कहा कि विदेश में रहने वाली किसी अन्य भारतीय महिला के साथ ऐसा ना हो, इसके लिए सरकार को तत्काल ठोस कदम उठाने चाहिए.

इससे पहले इस मामले को भारतीय दूतावास ने संज्ञान लिया है. इंडियन एंबेंसी ने कहा कि इस मामले में अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क किया. स्थानीय स्तर पर भी बातचीत कर रहे हैं. इसके साथ ही मनदीप के परिवार को हर तरह से मदद देने के लिए तैयार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement