
उत्तर प्रदेश की हॉट सीटों अमेठी और रायबरेली से कौन चुनाव लड़ेगा? अब तक कांग्रेस की तरफ से इसका ऐलान नहीं किया गया है. अमेठी से राहुल गांधी चुनाव लड़ते आए हैं, जबकि रायबरेली सोनिया गांधी की सीट रही है. सोनिया गांधी राज्यसभा पहुंच गई हैं, इसलिए इस बार वो यहां से चुनाव नहीं लड़ेंगी. ऐसे में अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.
इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. अविनाश पांडेय का कहना है कि सही वक्त आने पर अमेठी और रायबरेली पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.
अविनाश पांडेय ने कहा कि अमेठी और रायबरेली कांग्रेस के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. निश्चित रूप से कांग्रेस के नेता यहां से जुड़े हुए हैं. लोगों की भावनाएं भी उनसे जुड़ी हैं. यूपी के लोगों की भावनाओं से हमने शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया है.
उन्होंने कहा कि राजनीति में रणनीति होती है. सही समय आने पर कुछ चीजों की घोषणा की जाती है. जब इसका सही समय आएगा, तब केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से इसकी घोषणा कर दी जाएगी.
इस बीच कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि अमेठी से राहुल गांधी चुनाव लड़ सकते हैं. बताया जा रहा है कि वायनाड में वोटिंग के बाद राहुल गांधी खुद इस पर फैसला लेंगे. वायनाड में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है. राहुल गांधी यहां से उम्मीदवार हैं. वायनाड में वोटिंग के बाद राहुल फैसला करेंगे कि वो अमेठी से लड़ेंगे या नहीं.
हालांकि, अमेठी से प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी चुनाव लड़ने में दिलचस्पी दिखाई है. अमेठी से बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी फिर चुनाव लड़ रही हैं. जबकि, रायबरेली से बीजेपी ने भी अब तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.