Advertisement

Nawada Dalit Basti Fire: 'दलितों की चीत्कार से भी नहीं जागी नीतीश सरकार', नवादा कांड पर भड़के राहुल-प्रियंका

Nawada Dalit Basti Fire: लोकसभा में विपक्ष के नेता और सीनियर कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने बिहार के नवादा में दलित बस्ती को जलाने के मामले पर रोष जताया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा और NDA के सहयोगी दलों के नेतृत्व में ऐसे अराजक तत्व शरण पाते हैं. भारत के बहुजनों को डराते हैं, दबाते हैं, ताकि वो अपने सामाजिक और संवैधानिक अधिकार भी न मांग पाएं.'

Rahul Gandhi and Priyanka gandhi (File Photo: PTI) Rahul Gandhi and Priyanka gandhi (File Photo: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

बिहार के नवादा में जमीन विवाद को लेकर दलितों के घर फूंके जाने पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. मामले पर रोष जताते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा,'नवादा में महादलितों का पूरा टोला जला देना, 80 से ज्यादा परिवारों के घरों को नष्ट कर देना बिहार में बहुजनों के विरुद्ध अन्याय की डरावनी तस्वीर उजागर कर रहा है.'

Advertisement

कांग्रेस नेता ने आगे कहा,'अपना घर-संपत्ति खो चुके इन दलित परिवारों की चीत्कार और भयंकर गोलीबारी की गूंज से वंचित समाज में मचा आतंक भी बिहार की सोई हुई सरकार को जगाने में कामयाब नहीं हो पाए.'

उन्होंने आगे कहा,'भाजपा और NDA के सहयोगी दलों के नेतृत्व में ऐसे अराजक तत्व शरण पाते हैं. भारत के बहुजनों को डराते हैं, दबाते हैं, ताकि वो अपने सामाजिक और संवैधानिक अधिकार भी न मांग पाएं. और, प्रधानमंत्री का मौन इस बड़े षडयंत्र पर स्वीकृति की मोहर है. बिहार सरकार और राज्य पुलिस को इस शर्मनाक अपराध के सभी दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई कर, और पीड़ित परिवारों का पुनर्वास करा कर उन्हें पूर्ण न्याय दिलाना चाहिए.'

प्रियंका बोलीं- कानून व्यवस्था ध्वस्त

एक्स पर अपनी पोस्ट में प्रियंका गांधी कहा,'नवादा, बिहार में महादलितों के 80 से ज्यादा घरों को जला देने की घटना बेहद खौफनाक और निंदनीय है. दर्जनों राउंड फायरिंग करते हुए इतने बड़े पैमाने पर आतंक मचाकर लोगों को बेघर कर देना यह दिखाता है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. आम ग्रामीण-गरीब असुरक्षा और खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं.'

Advertisement

प्रियंका गांधी ने आगे कहा,'मेरी राज्य सरकार से मांग है कि ऐसा अन्याय करने वाले दबंगों पर सख्त कार्रवाई हो और सभी पीड़ितों का समुचित पुनर्वास किया जाए.' इससे पहले कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव ने भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा था.

BJP सांसद ने कही ये बात

इस बीच बीजेपी सांसद संजय जायसवाल का भी इस मामले में बयान आया है. जायसवाल ने कहा,'बिहार में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होती है. राजद के शासन में सीएम कार्यालय से आदेश आता था कि किसको जलाना है और मारना है. आज बिहार में अपराधियों पर कार्रवाई होती है. ये एनडीए का सुशासन है, इसलिए अपराधी बचेंगे नहीं.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement