Advertisement

देश की धरोहर सीरीज के जरिए राहुल का वार- फूट डालो-राज करो की नीति आज भी घिनौनी

कांग्रेस की ओर से बीते दिनों शुरू की गई देश एक धरोहर सीरीज का आज नया एपिसोड आया. राहुल गांधी ने इसी बहाने केंद्र सरकार पर तंज कसा और कहा कि भाईचारा-सद्भावना लोकतंत्र की नींव है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वार (फाइल) कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वार (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST
  • राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर तंज
  • देश एक धरोहर का नया वीडियो किया पोस्ट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर कांग्रेस के इतिहास से जुड़ा वीडियो डाला. कांग्रेस के द्वारा बीते दिनों एक सीरीज की शुरुआत की गई थी, जिसमें आजादी से जुड़ी धरोहर के बारे में बताया गया. बुधवार को इसी वीडियो को डालते हुए राहुल ने लिखा कि फूट डालो और राज करो’ एक घिनौनी नीति थी और हमेशा रहेगी. 

राहुल गांधी ने इसी बहाने मोदी सरकार पर हमला भी बोला उन्होंने कहा कि ऐसी सोच को देश ने पहले भी पराजित किया था और आज भी करेगा क्योंकि भाईचारा और सद्भावना हमारे लोकतंत्र की नीव हैं.

कांग्रेस द्वारा शुरू की गई सीरीज ‘देश की धरोहर’ का ये छठा एपिसोड है. जिसमें बंगाल विभाजन और स्वराज की लहर के बारे में बात की गई है. वीडियो में कहा गया है कि कांग्रेस आजादी से पहले भी स्वराज की बात करती थी और आज भी देश से जुड़े मसलों को उठा रही है.

Advertisement

‘फूट डालो और राज करो’ एक घिनौनी नीति थी और हमेशा रहेगी। ऐसी सोच को देश ने पहले भी पराजित किया था और आज भी करेगा क्योंकि भाईचारा और सद्भावना हमारे लोकतंत्र की नीव हैं। #DeshKiDharohar pic.twitter.com/onjbenX7Ki

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 2, 2020


आपको बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस की ओर से इस तरह के कई वीडियो डाले गए हैं. साथ ही मोदी सरकार की मौजूदा नीतियों पर तंज कसा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर सरकार को घेरने में जुटे हैं. अर्थव्यवस्था, लॉकडाउन और कोरोना संकट पर राहुल मोदी सरकार को घेर रहे हैं. बुधवार को भी कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि मोदी सरकार की इन आपदाओं के कारण भारत को आज परेशानी हो रही है.

इस दौरान राहुल ने अपने ट्वीट में जीडीपी में कमी -23.9%, 45 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी, 12 करोड़ की नौकरी छूट गई, केंद्र, राज्यों को जीएसटी बकाया नहीं दे रही है, वैश्विक स्तर पर कोरोना के सबसे अधिक मामले और मौतें की बात सामने रखीं. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement