Advertisement

चीन विवाद पर राहुल गांधी ने समझाई क्रोनोलॉजी, बोले- चीन स्थित बैंक से सरकार ने लिया कर्ज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चीन विवाद को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने सवाल किया कि मोदी सरकार भारतीय सेना के साथ है या फिर चीन के साथ?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया सवाल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया सवाल
आनंद पटेल
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST
  • राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना
  • सरकार चीन के साथ या भारतीय सेना के?: राहुल

चीन के साथ सीमा विवाद पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से मोदी सरकार पर तीखा हमला किया गया है. बुधवार को राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में सरकार द्वारा दिए गए अलग-अलग बयानों का जिक्र किया गया. साथ ही राहुल ने पूछा कि ऐसे में मोदी सरकार भारतीय सेना के साथ है या फिर चीन के साथ?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि आप क्रोनोलॉजी समझिए...PM बोले कि कोई सीमा में नहीं घुसा, फिर चीन-स्थित बैंक से भारी कर्ज लिया, फिर रक्षामंत्री ने कहा चीन ने देश में अतिक्रमण किया, अब गृह राज्य मंत्री ने कहा अतिक्रमण नहीं हुआ.

राहुल गांधी ने आगे लिखा कि मोदी सरकार भारतीय सेना के साथ है या चीन के साथ? इतना डर किस बात का? दरअसल, भारत सरकार ने एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक से कर्ज लिया है. इसका दफ्तर बीजिंग में स्थित है और बैंक में सबसे बड़ा शेयर भी चीन का ही है. 

Advertisement


आपको बता दें कि कांग्रेस नेता का ये ट्वीट तब आया है, जब बुधवार को ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में कहा है कि पिछले 6 महीने में चीन सीमा पर कोई घुसपैठ नहीं हुई है. एक सांसद के सवाल पर लिखित जवाब देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने ये बात कही. अब इसी मसले पर कांग्रेस ने सरकार को घेर लिया है. 

राहुल गांधी से इतर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भी सरकार को घेरा. कांग्रेस का कहना है कि चीन की नजर में LAC का अलग रूप है. साथ ही जब सरकार चीन के साथ तनाव की बात करती है, तो फिर ऐसे बैंक से क्यों लोन लिया जिसका दफ्तर बीजिंग में है. कांग्रेस ने मांग करते हुए कहा कि इस मसले पर चर्चा होनी चाहिए. 1962 में जब युद्ध हो रहा था, तब पीएम नेहरू ने संसद का विशेष सत्र बुलाया था. 

Advertisement

इसे पढ़ें: राज्यसभा में गृह मंत्रालय का बयान- 6 महीने में चीन सीमा पर नहीं हुई घुसपैठ की कोई घटना

गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लोकसभा में कहा था कि चीन ने पिछले कुछ महीनों में LAC की स्थिति को बदलने की कोशिश की है और पैंगोंग-गलवान इलाके में तनाव पैदा किया है. हालांकि, भारत की ओर से इस दौरान संयम बरता गया और चीन को करारा जवाब दिया गया. 

राहुल गांधी लगातार चीन के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा वार कर रहे हैं और चीन का नाम ना लेने का आरोप लगा रहे हैं. जब सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी का बयान आया था कि हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा है, तब भी राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधा था और देश को गुमराह करने का आरोप लगाया था.  


 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement