Advertisement

निर्मला के ‘एक्ट ऑफ गॉड’ पर राहुल का वार- नोटबंदी-GST-लॉकडाउन से बर्बाद हुई अर्थव्यवस्था

कोरोना वायरस संकट के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर बवाल मच गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से अब पलटवार किया गया है और अर्थव्यवस्था बर्बाद होने के तीन कारण बताए गए हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST
  • राहुल गांधी का केंद्र पर हमला
  • निर्मला के बयान पर कसा तंज
  • 3 कारणों से बिगड़ी अर्थव्यवस्था: राहुल

कोरोना वायरस संकट के बीच अर्थव्यवस्था की हालत खराब है. केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारों के राजस्व का भी खस्ता हाल है. इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा अर्थव्यवस्था के सामने आई कोविड-19 की चुनौती को एक्ट ऑफ गॉड करार दिया. इस पर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन पर निशाना साधा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था इन तीन बड़े कारणों की वजह से तबाह हुई है, नोटबंदी-जीएसटी और फेल लॉकडाउन. इसके अलावा जो भी कहा जा रहा है वो झूठ है. राहुल गांधी लगातार अर्थव्यवस्था के मसले पर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं.

गौरतलब है कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में राज्य सरकारों के द्वारा केंद्र के सामने GST कलेक्शन का मसला उठाया गया था. 

इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस महामारी ने जीएसटी कलेक्शन पर काफी बुरा असर डाला है. उन्होंने ये भी कहा कि देश की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस के रूप में सामने आए असाधारण ‘एक्ट ऑफ गॉड’ का सामना कर रही है, जिसकी वजह से इस साल अर्थव्यवस्था के विकास की दर सिकुड़ सकती है. निर्मला सीतारमण को इस बयान के कारण ट्रोल भी किया गया था.

निर्मला के इसी बयान पर बवाल मच गया और विपक्ष की ओर से उन्हें घेरा गया. सिर्फ विपक्ष ही नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से भी उन पर तंज कसा गया. स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा कि उन्हें यह पता चला है कि कोविड-19 एक्ट ऑफ गॉड है. इस बारे में जल्द ही वह वीडियो जारी करेंगे. इसके बाद स्वामी ने वह वीडियो भी जारी किया जिसमें निर्मला सीतारमण कोविड-19 को एक्ट ऑफ गॉड बता रही हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement