Advertisement

'आपने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है, आप देशद्रोही हो', मोदी सरकार पर राहुल का सबसे बड़ा वार 

संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि आपने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है, आप देशद्रोही हैं. 

संसद में बोलते हुए राहुल गांधी संसद में बोलते हुए राहुल गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है, आप देशद्रोही हैं. राहुल गांधी ने कहा कि भारत हमारी जनता की आवाज है और उस आवाज की हत्या आपने की है. इसका मतलब आपने भारत माता की हत्या मणिपुर में की. आपने मणिपुर के लोगों को मारकर भारत माता की हत्या की. आप देशद्रोही हो. आप द्रेशप्रेमी नहीं हो.

Advertisement

राहुल ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मणिपुर में नहीं जा सकते हैं क्योंकि इन्होंने हिंदुस्तान की हत्या की. भारत माता की हत्या की है. आप भारत माता के रखवाले नहीं हो, आप भारत माता के हत्यारे हो. 

ये भी पढ़ें- 'भारत माता की हत्या की बात पर कांग्रेसियों ने ताली बजाई, मणिपुर न खंडित था, न होगा...', राहुल को स्मृति का जवाब

मणिपुर दौरे को लेकर राहुल ने क्या बताया?

राहुल गांधी ने मणिपुर दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया, लेकिन हमारे पीएम नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर भारत नहीं है. मणिपुर की सच्चाई है कि मणिपुर नहीं बचा है. आपने मणिपुर को दो भागों में बांट दिया. मैं राहत शिविरों में गया हूं, मैंने वहां महिलाओं से बात की. एक महिला से पूछा कि क्या हुआ तुम्हारे साथ. उसने कहा कि मेरा एक ही बेटा था, जिसे मेरी आंखों के सामने गोली मारी गई.  

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'रूमी के संदेश से शुरुआत... गोले दागने का तंज और अडानी पर सरकार पर निशाना,' राहुल ने संसद में क्या बोला 

मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, एक और उदाहरण दूसरे कैंप में एक महिला मेरे पास आई. मैंने उससे पूछा, तुम्हारे साथ क्या हुआ? जैसे ही मैंने उससे ये सवाल पूछा, वैसे ही एक सेकंड में वह कांपने लगी. उसने अपनी दिमाग में वह दृश्य देखा और वह बेहोश हो गई. मेरे सामने बेहोश हो गई. मैंने ये सिर्फ दो उदाहरण दिए हैं. इन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है. इन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान को मारा है. हिंदुस्तान का मणिपुर में कत्ल किया है, मर्डर किया है.  

ये भी पढ़ें- 'मेरी आंखों के सामने बेटे को मार डाला, रातभर लाश के साथ लेटी रही,' राहुल गांधी ने बयां किया मणिपुर की महिला का दर्द
 

राहुल के बयान पर लोकसभा में हंगामा

राहुल के इस बयान पर सत्तापक्ष ने हंगामा कर दिया. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, मणिपुर में 7 दशक में जो हुआ, उसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. राहुल को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement