Advertisement

'अडानी की कंपनी में 20 हजार करोड़ किसके हैं', राहुल गांधी ने BJP से फिर मांगा जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर से अडानी मामले को लेकर बीजेपी को घेरा है. राहुल ने पूछा कि अडानी की शेल कंपी में 20 हजार करोड़ किसके हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को इसका जवाब देना चाहिए. दरअसल, अडानी के मामले में राहुल लगातार सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा.

राहुल गांधी ने अडानी मामले में फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है (फाइल फोटो- पीटीआई) राहुल गांधी ने अडानी मामले में फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है (फाइल फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर से अडानी मामले को लेकर बीजेपी को घेरा है. राहुल ने पूछा कि अडानी की शेल कंपी में 20 हजार करोड़ किसके हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को इसका जवाब देना चाहिए. राहुल गांधी से जब पूछा गया कि बीजेपी कह रही है कि आप न्यायपालिका पर दबाव बना रहे हैं, तो इस पर पलटवार करते हुए राहुल ने कहा कि हर बार आप वही बात क्यों कह रहे हैं, जो बीजेपी कह रही है. कांग्रेस नेता ने बीजेपी को लेकर सवाल पूछते हुए कहा कि अडानी की शेल कंपनी में 20000 करोड़ रुपये किसके हैं. उनको इसका जवाब देना चाहिए कि ये किसके पैसे हैं.

Advertisement

मोदी सरनेम को लेकर मानहानि के मामले में राहुल गांधी को सूरत के सेशंस कोर्ट से जमानत मिल गई है. साथ ही राहुल को जो दो साल की सजा सुनाई गई थी उसी सजा के खिलाफ याचिका पर 13 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी. इस मामले में सजा सुनाए जाने के 11 दिन बाद उन्होंने सेशंस कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. सूरत कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी राहुल ने ट्वीट किया, 'ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है. इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा.'

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 अप्रैल को भी राहुल ने सोशल मीडिया के जरिए ये सवाल किया कि 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं. लिहाजा राहुल ने एक वीडियो जारी किया था. इसमें वह यह सवाल पूछ रहे थे कि अडानी की शेल कंपनी में किसका पैसा है.

Advertisement

राहुल गांधी अडानी के मामले में लगातार सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अडानी के मुद्दे को उठाया था. राहुल गांधी ने कहा, 'मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा. अडानी का नरेंद्र मोदी से क्या रिश्ता है? इन लोगों से मुझे डर नहीं लगता. अगर इनको लगता है कि मेरी सदस्यता रद्द करके, डराकर, धमकाकर, जेल भेजकर मुझे बंद कर सकते हैं. मैं हिन्दुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा.'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद के अंदर हूं या बाहर हूं. मुझे अपनी तपस्या करनी है, मैं उसे करके दिखाऊंगा. ये मुझे मारें, पीटे या जेल में डालें, लेकिन मैं अपनी तपस्या जारी रखूंगा. यह पूरा ड्रामा है जो प्रधानमंत्री को एक साधारण सवाल से बचाने के लिए किया गया है. अडानी की शेल कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये किसके गए? मैं इन धमकियों, अयोग्यताओं या जेल की सजा से डरने वाला नहीं हूं.'
 

ये भी देखें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement