Advertisement

ममता दीदी बनेंगी PM... जब राहुल गांधी की न्याय यात्रा को दिखाए गए पोस्टर, Video

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दोबारा शुरू हो गई है. यात्रा को आज रात उत्तर मिदनापुर पहुंचना है, जहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन राहुल गांधी बिहार के लिए रवाना होंगे. इस दौरान उनकी पदयात्रा भी होगी और लोगों को संबोधित भी करेंगे.

न्याय यात्रा में 'ममता दीदी बनेंगी पीएम' के पोस्टर न्याय यात्रा में 'ममता दीदी बनेंगी पीएम' के पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ढाई दिनों के विश्राम के बाद दोबारा शुरू हो गई है. यात्रा जलपाईगुड़ी में दोपहर 2 बजे शुरू हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थकों ने यात्रा को उनके पोस्टर दिखाए. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है की टीएमसी का एक समर्थक यात्रा को ममता बनर्जी की तस्वीर वाले एक पोस्टर दिखा रहा है, जिसपर लिखा है, "दीदी बनेंगी प्रधानमंत्री."

Advertisement

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पश्चिम बंगाल पहुंचने से पहले ही राज्य में टीएमसी ने इंडिया गठबंधन से नाता तोड़ लिया है. हालांकि, औपचरिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है. अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि मुख्यमंत्री राहुल गांधी की यात्रा में शामि होंगी या नहीं.

ये भी पढ़ें: 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बंगाल में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा', बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन

मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुख्यमंत्री ममता को लिखी थी चिट्ठी

यात्रा के दोबारा शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी भी लिखी थी और सुरक्ष व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की थी. राहुल गांधी अपनी यात्रा के साथ पदयात्रा कर चार-पांच किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. यात्रा को 3.15 बजे जलपाईगुड़ी से सिलीगुड़ी जाने वाले बस द्वार पर पहुंचना था.

Advertisement

मिदनापुर में यात्रा का होगा रात्रि विश्राम

न्याय यात्रा रविवार को सिलीगुड़ी के थाना मोड़ से एयर व्यू मोड़ की तरफ बढ़ेगी और फिर रात तक राहुल गांधी उत्तर मिदनापुर में सोनापुर पहुंचेंगे, जहां उनका एक संबोधन भी होना है. वह यहीं रात्रि विश्राम करेंगे और फिर अगले दिन की यात्रा 29 जनवरी को शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: पहले गठबंधन से इनकार, अब राहुल को सभा की इजाजत नहीं... कांग्रेस-टीएमसी में और बढ़ी तल्खी

29 जनवरी को राहुल की यात्रा पहुंचेगी बिहार

कांग्रेस की न्याय यात्रा को 29 जनवरी को बिहार पहुंचना है. राज्य में यात्रा का दो दिनों का प्रोग्राम है. कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश के मुताबिक, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज होते हुए पार्टी की न्याय यात्रा 30 जनवरी की रात को पश्चिम बंगाल में वापसी करेगी. इसके बाद यात्रा 31 जनवरी को मालदा, मुर्शिदाबाद और वीरभूम में होते हुए झारखंड रवाना होगी. भारत जोड़ो यात्रा के इतर राहुल इस बार बस में सवार होकर यात्रा पर हैं और इस दौरान उन्होंने चार-पांच किलोमीटर की पदयात्रा का भी फैसला किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement