Advertisement

भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी का तंज- 'बीजेपी-RSS मेरे गुरु की तरह, मुझे अच्छी ट्रेनिंग दी'

राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश में बढ़ रही नफरत, डर और हिंसा के खिलाफ है. भारत जोड़ो यात्रा, देश की आवाज है. इस दौरान राहुल गांधी ने आरएसएस और बीजेपी नेताओं को धन्यवाद भी दिया. राहुल ने कहा कि जितना वो आक्रमण करते हैं, उतनी ही हमें पोजिशन इंप्रूव करने का मौका मिलता है.

मीडिया से बोलते हुए राहुल गांधी मीडिया से बोलते हुए राहुल गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश में बढ़ रही नफरत, डर और हिंसा के खिलाफ है. भारत जोड़ो यात्रा, देश की आवाज है. इस दौरान राहुल गांधी ने आरएसएस और बीजेपी नेताओं को धन्यवाद भी दिया. राहुल ने कहा कि जितना वो आक्रमण करते हैं, उतनी ही हमें पोजिशन इंप्रूव करने का मौका मिलता है. मैं चाहता हूं कि वो थोड़ा और अग्रेसिविली अटैक करें तो इससे कांग्रेस पार्टी और मुझे फायदा होगा. एक प्रकार से मैं उनको अपना गुरू मानता हूं. एक प्रकार से वो हमें रास्ता दिखा रहे हैं कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. 

Advertisement

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि यात्रा के बाद क्या होगा. उन्होंने बताया कि मुझसे कल कुछ लोग कह रहे थे कि हमें प्लानिंग करनी है कि आगे क्या करेंगे. मैंने उनको जवाब दिया कि ये जो यात्रा है, वो कुछ बताने की कोशिश कर रही है. अगर हम उसकी आवाज सुने बिना कुछ और करना शुरू कर दें तो हिंदुस्तान की आवाज का अपमान होगा.  

वहीं अखिलेश और मायावती को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मैं जानता हूं कि विपक्ष के सभी नेता हमारे साथ खड़े हैं. वो क्लियरली हमें मालूम हैं, लेकिन आज के हिंदुस्तान में कई तरह के कंपन्संस होते हैं, इसलिए मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता हूं. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए सभी के दरवाजे खुले हैं किसी के लिए रोक नहीं है. उन्होंने कहा कि विचारधारा में समानता होती है, नफरत, हिंसा और मोहब्बत में कोई समानता नहीं होती. अखिलेश, और मायवती मोहब्बत का हिंदुस्तान चाहते हैं ये मैं जानता हूं कि वो नफरत का हिंदुस्तान नहीं चाहते. 

Advertisement

वहीं आजतक के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि हमारी यात्रा का लक्ष्य हिंदुस्तान को एक अल्टरनेट देने का है. वैसे तो सरकार की कई कमियां हैं, जिनमें बेरोजगारी, इकोनॉमी मिसमैनेजमेंट, गलत जीएसटी, नोटबंदी, चीन को लेकर, लेकिन हम हिंदुस्तान को सोचने का, जीने का नया तरीका देने की कोशिश कर रहे हैं. 

राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी वालों के पास पैसे और फंड की कोई कमी नहीं है. वो कैंपेन चलाते रहते हैं. बड़ी इंट्रेस्टिंग बात है, जिस पर मैं 100 फीसदी विश्वास करता हूं कि सच्चाई को कोई भी कैंपेन नहीं छिपा सकता. उन्होंने मेरी छवि बिगाड़ने में 5-6 हजार करोड़ लगा दिए होंगे, थोड़े और लगा लें, लेकिन कुछ असर नहीं पड़ना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement