Advertisement

'सरकार ने यात्रा रद्द कराने के लिए नया आइडिया निकाला है', मंडाविया की चिट्ठी पर राहुल गांधी का हमला 

राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री की चिट्ठी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने कहा कि यात्रा को रद्द करने के लिए सरकार ने नया आइडिया निकाला है. मुझे पत्र लिखकर कहा गया है कि कोविड फैल रहा है इसलिए यात्रा रद्द कर दी जाए.

राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया (फाइल फोटो) राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने के लिए राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी थी. मंडाविया ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाए, अगर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं हो, भारत जोड़ो यात्रा को देशहित में स्थगित किया जाए. इसको लेकर अब राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा है कि इन्होंने अब नया आइडिया निकाला है. मुझे लेटर लिखा है. यात्रा बंद करो क्योंकि कोविड आ रहा है. 

Advertisement

राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब यात्रा को रोकने के लिए बहाने बन रहे हैं. मास्क पहनो, यात्रा बंद करो, कोविड फैल रहा है. हिंदुस्तान की शक्ति से, सच्चाई से ये लोग डर गए हैं. ये सच्चाई है. यात्रा में हम 100 दिन से ज्यादा चले हैं, जिसमें हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई हर जात के लोग शामिल हुए. 

राहुल गांधी ने कहा, "ये भी मत सोचो कि ये दिन बहुत दूर है. ये दिन दूर नहीं है. ये दिन आने वाला है, जिस दिन ये देश फिर मिलकर भाईचारे के साथ, मोहब्बत के साथ एकसाथ आगे बढ़ेगा. हम तोड़ने नहीं देंगे, जितनी कोशिश करनी है करो, पर हम इस देश को तोड़ने नहीं देंगे. ये जो यात्रा है कश्मीर तक जाएंगी." 

इस बीच राहुल गांधी ने ट्वीट कर महंगाई, बेरोजगारी को लेकर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री जी, दिल्ली की तरफ आ रहा ये जनसैलाब, महंगाई, बेरोज़गारी और नफ़रत के खिलाफ है. हम जनता का दर्द समझते हैं, तभी ₹500 का गैस सिलेंडर, सरकारी नौकरी और मुफ़्त इलाज दे रहे हैं. आज देश के 100 में 42 युवा बेरोज़गार हैं. क्या 'हर घर बेरोज़गारी और गरीबी' ही आपका 'विकास' है?" 

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने लिखी थी चिट्ठी

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रद्द करने की मांग करते हुए चिट्ठी लिखी थी. मंडाविया ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाए, अगर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं हो, भारत जोड़ो यात्रा को देशहित में स्थगित किया जाए.  

कोविड नियमों का पालन करने को कहा 

मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में कहा, ''राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो, मास्क और सेनीटाइजर का इस्तेमाल कराया जाए. यात्रा में सिर्फ वैक्सीनेटिड लोग ही हिस्सा लें, यह सुनिश्चित किया जाए. यात्रा में जुड़ने से पूर्व और बाद में यात्रियों को आइसोलेट किया जाए.''  

'अगर प्रोटोकॉल नहीं तो रद्द कर दी जाए यात्रा'

मंडाविया ने आगे लिखा, अगर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं है. तो पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी से देश को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा को देशहित में स्थगित किए जाने का अनुरोध है.  

लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है बीजेपी- कांग्रेस 

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखलाए हुई है. आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा तरह-तरह के सवाल उठा रही है. उन्होंने पूछा कि क्या गुजरात चुनाव में PM मोदी मास्क लगाकर, सारे प्रोटोकॉल मानते हुए घर-घर गए थे?  

Advertisement

गहलोत ने भी सरकार पर साधा निशाना

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा 21 दिसंबर की सुबह पूरी हो गई. यहां पर उमड़ी भारी भीड़ से भाजपा और मोदी सरकार इतनी घबरा गई है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री 20 दिसंबर को राहुल गांधी को राजस्थान में कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने हेतु पत्र लिख रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement