Advertisement

Himanta Attacks Rahul Gandhi: 'स्टोव पर कोयला, होश में हो', हिमंता ने राहुल गांधी पर कसा तंज

पिछले कुछ दिनों से असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा और राहुल गांधी के बीच तीखी नोंकझोक देखी जा रही है. राहुल अपने तमाम बयान में सीएम सरमा को "भ्रष्ट" बता रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि उनके नेतृत्व में असम का हाल बेहाल है, जहां युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है और किसान परेशान हैं.

हिमंता बिस्वा सरमा और राहुल गांधी हिमंता बिस्वा सरमा और राहुल गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत असम में हैं. उनके खिलाफ भीड़ को उकसाने सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. असम में मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और राहुल के बीच नोंकझोक सुर्खियों में हैं. इस बीच हिमंता ने राहुल का एक वीडियो शेयर करते हुए उन पर निशाना साधा है.

हिमंता ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर राहुल का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि स्टोव पर कोयला? आपके आलू से सोना बनाने वाली बात से हम उभर ही रहे थे कि आपने स्टोव में कोयला डालकर हमें असमंजस में डाल दिया. आप होश में तो हो?

Advertisement

बता दें कि इस वीडियो में राहुल कह रहे हैं कि सुबह उठते हो चाय गर्म करने के लिए स्टोव में कोयला डालकर उसे जलाते हो.

केंद्रीय मंत्री गिरिाज सिंह ने भी राहुल के इस वीडियो पर चुटकी लेते हुए कहा कि एक दिन ये आदमी हिंदुस्तान को हंसा हंसा के मार डालेगा.
 

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं पर FIR दर्ज, सीएम हिमंत के निर्देश पर एक्शन
 

हिमंता पर निशाना साध रहे हैं राहुल 

बीते कुछ दिनों से सीएम सरमा और राहुल गांधी के बीच तीखी नोंकझोक देखी जा रही है. राहुल अपने तमाम बयान में सीएम सरमा को "भ्रष्ट" बता रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि उनके नेतृत्व में असम का हाल बेहाल है, जहां युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है और किसान परेशान हैं.

Advertisement

उन्होंने बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि असम में न्याय यात्रा में बाधा डाली जा रही है. साथ ही उन्होंने सीएम सरमा को "भ्रष्ट" करार दिया और कहा कि जब वह लोगों से बात करते हैं तो वे सीएम की शिकायत करते हैं. उन्होंने कहा कि असम में बहुत बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई है.

राहुल गांधी, कांग्रेस नेताओं पर क्यों हुआ एफआईआर?

असम पुलिस का आरोप है कि राहुल गांधी की यात्रा के लिए जो रूट तय किए गए थे उसके इतर उन्होंने दूसरा रूट लिया. उन्हें अडवांस सिक्योरिटी भी दी गई थी. बकौल असम पुलिस जब यात्रा एनएच-27 पर खानापारा ट्रैफिक पॉइंट के पास पहुंची, तो प्रशासन को आश्चर्य हुआ, राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने आपराधिक साजिश के तहत भीड़ को उकसाया और उन्हें रास्ते से भटकाकर गुवाहाटी शहर की ओर ले गए. 

असम पुलिस ने कहा कि भीड़ हिंसक और अनियंत्रित हो गई और गैरकानूनी जमावड़ा जीएस रोड (गुवाहाटी शहर) की ओर आगे बढ़ गया, जिससे सार्वजनिक मार्ग यानी एनएच 37 बाधित हो गया. जीएस रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ी पुलिसकर्मियों पर हमले किए. पुलिसकर्मियों द्वारा मना किए जाने के बाद भी वे नहीं रुके. 

असम में है कांग्रेस की न्याय यात्रा

Advertisement

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू हुई है और फिलहाल असम में है. इस बीच कांग्रेस का आरोप है कि राज्य में यात्रा को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा है. यात्रा पर हमले हुए और पार्टी के पोस्टर फाड़े गए. यह यात्रा गुरुवार को पश्चिम बंगाल पहुंचेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement