Advertisement

राहुल गांधी ने असम के CM को बताया 'सबसे भ्रष्ट', सरमा ने भी किया पलटवार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा को देश का "सबसे भ्रष्ट" मुख्यमंत्री करार दिया है. उन्होंने कहा कि असम को दिल्ली से चलाया जाता है. बीजेपी के नेता वो ही करते हैं जो प्रधानमंत्री आदेश देते हैं. सीएम सरमा ने भी राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है.

राहुल गांधी, हिमंत बिस्व सरमा राहुल गांधी, हिमंत बिस्व सरमा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा पर बड़ा हमला बोला है. वह पार्टी के भारत जोड़ो न्याय यात्री की अगुवाई कर रहे हैं और अभी असम में हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हिमंत सरमा "देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं" और बीजेपी के अन्य मुख्यमंत्रियों को भ्रष्टाचार करना सिखाते हैं. 

कांग्रेस नेता गुरुवार को पार्टी की न्याय यात्रा के साथ असम पहुंचे थे, जब उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि "मुझे लगता है कि देश की सबसे भ्रष्ट सरकार असम में है. आप जानते हैं यहां क्या हो रहा है. हम असम के मामलों को यात्रा के दौरान उठाएंगे." भ्रष्टाचार वाले बयान के कुछ घंटों बाद असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने उनके बयान पर पलटवार भी किया.

Advertisement

गांधी परिवार इस देश में सबसे भ्रष्ट - सीएम सरमा

असम सीएम ने गुरुवार को ही एक बयान में राहुल गांधी के परिवार को देश में "सबसे भ्रष्ट" करार दिया. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इस देश में सबसे भ्रष्ट अगर कोई है तो वो है गांधी परिवार." उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि "गांधी परिवार डूप्लिकेट" नाम अपनाए हुई है. वे सिर्फ भ्रष्ट ही नहीं है बल्कि डुप्लिकेट भी हैं. उनके परिवार के नाम में गांधी है भी नहीं लेकिन फिर भी वे गलत नाम अपनाए हैं. अगर कोई फर्जी लाइसेंस रखता है तो उसे "मैं पकड़ सकता हैं लेकिन उनका क्या जिन्होंने गलत टाइटल रखा हुआ है."

जो दिल्ली से आदेश आता है, बीजेपी के नेता वो ही करते हैं - राहुल

राहुल गांधी ने अपने ताजा बयान में शुक्रवार को कहा कि "बीजेपी के नेता खुद असम के लिए कुछ नहीं करते हैं. वे वो ही करते हैं जो दिल्ली से नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री) आदेश देते हैं." उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री "नफरत की आड़ में लोगों को लूट रहे हैं." कांग्रेस नेता ने कहा कि "पैसे की ताकत असम के लोगों की ताकत को नहीं हरा सकती."

Advertisement

 

असम दिल्ली से नहीं बल्कि असम से शासित होगा

राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस दिल्ली से देश चलाने चाहते हैं. उन्होंने लखीमपुर में भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, "भाजपा और आरएसएस का मानना है कि हिंदुस्तान को एक भाषा और एक नेता के साथ दिल्ली से शासित किया जाना चाहिए. हमें यह स्वीकार नहीं है कि असम को दिल्ली से शासित नहीं किया जाए, यह असम से शासित होगा." राहुल गांधी फिलहाल लखीमपुर में हैं और गोगामुख में रात को ठहरने के बाद वह अरुणाचल प्रदेश के लिए रवाना होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement