Advertisement

राहुल से पूछताछ पर कांग्रेस ने सरकार को भेजा नोटिस, पूछा- जानकारी बाहर कैसे आ रही?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ जारी है. लेकिन पार्टी का आरोप है कि पूछताछ की सारी जानकारी सरकार के मंत्रियों को भी मिल रही है. इसी वजह से कांग्रेस ने सरकार के तीन मंत्रियों को लीगल नोटिस दिया है.

राहुल गांधी से ईडी पूछताछ (पीटीआई) राहुल गांधी से ईडी पूछताछ (पीटीआई)
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST
  • कोलकाता की कंपनी को लेकर विवाद, राहुल से सवाल
  • सड़क पर कांग्रेस का हल्ला बोल, हिरासत में सचिन पायलट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की कई घंटों की पूछताछ हो चुकी है. उस पूछताछ में उनसे नेशनल हेरॉल्ड मामले में कई तरह के सवाल पूछे गए हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी की तरफ से वित्त मंत्री, गृह मंत्री और कानून मंत्री को लीगल नोटिस दे दिया गया है. सवाल पूछा गया है कि आखिर कैसे उन्हें पूछताछ की सारी जानकारी मिल रही है?

Advertisement

कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कानून मंत्री किरण रिजिजू को ये नोटिस थमाया है. आरोप लगाया जा रहा है कि उन्हें राहुल गांधी से हो रही पूछताछ की सारी जानकारी मिल रही है. अभी तक किसी भी मंत्री ने इस लीगल नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है. बीजेपी ने भी कोई बयान जारी नहीं किया है.

पूछताछ की बात करें तो राहुल गांधी से पहले दिन साढ़े आठ घंटे तक सवाल-जवाब हुए थे, अगले दिन 10 घंटे तक पूछताछ चली और आज भी कई घंटों से सवाल-जवाब का सिलसिला जारी है. एक तरफ कांग्रेस इसे बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई बता रही है तो वहीं बीजेपी कांग्रेस पर ही भ्रष्टाचार छिपाने का आरोप लगा रही है. बीजेपी नेता तो दिल्ली की सड़कों पर जारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर भी सवाल उठा रहे हैं.

Advertisement

वैसे प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर आज कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी आए थे. राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट को नरेला पुलिस थाने में हिरासत में रखा गया है. वे यहां राहुल गांधी से ईडी के पूछताछ किए जाने का विरोध करने जा रहे थे. उनके अलावा महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता गुरुवार को राजभवन में ईडी और बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे हैं. 

जिस कंपनी को लेकर राहुल गांधी से सवाल-जवाब हो रहे हैं, उसको लेकर भी जानकारी सामने आई है. असल में ईडी ने सोमवार को पूछताछ के दौरान राहुल गांधी से कोलकाता की Dotex Merchandise Pvt Ltd कंपनी के बारे में सवाल पूछा था. कुछ पैसों के ट्रांसेक्शन को लेकर भी सवाल-जवाब हुए थे. उसी आधार पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि Dotex कंपनी ने साल 2010 में यंग इंडिया को एक करोड़ रुपये दिए थे.

इस कंपनी को लेकर बताया जा रहा है कि इसका ऑफिस कोलकाता में है. हैरानी की बात ये है कि इस कंपनी के पते पर और भी कई ऑफिस वहां पर मौजूद हैं. कंपनी के जो दो डायरेक्टर हैं हेमंत गोयनका और सुनील भंडारी, उनको लेकर भी कहा जा रहा है कि वे कई दूसरी कंपनियों में भी बड़े पदों पर तैनात हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement