
संसद का शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित मशूहर क्वालिटी रेस्टोरेंट पहुंचे और लंच का लुत्फ उठाया. राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंच से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की हैं.
तस्वीरों में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रिंयका के पति रॉबर्ट वाड्रा, बेटी मिराया और सास मौरीन वाड्रा भी दिखाई दिए. गांधी और वाड्रा परिवार ने क्वालिटी रेस्टोरेंट में छोले-भटूरे खाए.
यह भी पढ़ें: हिंसा प्रभावितों से मिलने सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी जाएंगे राहुल गांधी, मंत्री बावनकुले ने दौरे को बताया नौटंकी
तस्वीरों में पूरा परिवार रेस्टोरेंट में मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहा है. दो अलग-अलग तस्वीरों में सोनिया गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के सामने फूला हुआ भटूरा दिख रहा है. इस दौरान प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा नजर नहीं आए.
राहुल गांधी ने लंच की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, "प्रतिष्ठित क्वालिटी रेस्टोरेंट में परिवार के साथ लंच. अगर आप जाएं तो छोले भटूरे ज़रूर ट्राई करें." यह रेस्टोरेंट अपनी समृद्ध पाक-कला विविधता के लिए जाना जाता है और खास तौर पर अपने छोले भटूरे के लिए मशहूर है.