Advertisement

राहुल गांधी से बोले किसान- आज गांधी होते तो मोदी सरकार के कृषि कानून का विरोध करते

कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार के द्वारा लाए गए कृषि कानूनों का विरोध कर रही हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में किसान संगठन भी इसके विरोध में सड़कों पर हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की किसानों से बात कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की किसानों से बात
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST
  • राहुल गांधी ने की किसानों से बात
  • कृषि कानूनों को लेकर जाना हाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को देश के किसानों से बात की. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों का विरोध हर जगह हो रहा है इस बीच राहुल गांधी ने किसानों की मन की बात जानी. इसी दौरान एक किसान ने राहुल गांधी से कहा कि अगर आज महात्मा गांधी जिंदा होते तो मोदी सरकार के द्वारा लाए गए इस कानून का विरोध करते. 

राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने वीडियो संवाद में महाराष्ट्र, बिहार समेत अन्य कई राज्यों के किसानों से चर्चा की. इस दौरान कई किसानों ने पुरजोर तरीके से इस कानून का विरोध किया. 

अपने संवाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तीन कृषि किसान और नोटबंदी-जीएसटी में कोई फर्क नहीं है. पहले पैर में कुल्हाड़ी मारी और अब दिल में चोट की. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला किया, उन्होंने कहा कि इन्हें ये बात समझ नहीं आएगी ये लोग तो अंग्रेजों के साथ खड़े थे.

Advertisement

 


किसानों की ओर से क्या समस्याएं रखी गईं?
राहुल गांधी से बात करते हुए किसानों ने इस कानून के कारण जमीन पर आने वाली मुश्किलों को गिनाया. एक किसान ने कहा कि पहले ईस्ट इंडिया कंपनी थी और अब ये कार्पोरेट कंपनी आ जाएगी. राहुल ने एक किसान से सवाल किया कि पीएम मोदी ने MSP का वादा किया है, जिसपर किसान ने कहा कि वो उनकी बात नहीं मान रहे हैं. 

बिहार के एक किसान ने कहा कि 2006 का कानून फिर लागू होना चाहिए. राहुल ने कहा कि भट्टा परसौल की लड़ाई जब मैंने लड़ी तो मेरे ऊपर हमला किया गया था. बता दें कि बिहार सरकार ने 2006 में ही राज्य स्तर पर इस कानून को लागू कर दिया था, अब चुनाव से पहले वहां पर फिर ये मसला उठा है. 

Advertisement

 

 

बता दें कि कांग्रेस पार्टी अपने शासित राज्यों में इस कानून के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव ला सकती है. अभी पार्टी स्तर पर इसके कानूनी दांव पेच को परखा जा रहा है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement