Advertisement

पहले झप्पी, फिर आंख मारने के बाद अब संसद में राहुल गांधी का फ्लाइंग किस!

सांसद राहुल गांधी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोले. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि राहुल ने संसद में फ्लाइंग किस की जो कि अशोभनीय है.

PM को झप्पी, फिर साथी नेता को आंख मारते राहुल की फोटोज पहले सामने आई थीं PM को झप्पी, फिर साथी नेता को आंख मारते राहुल की फोटोज पहले सामने आई थीं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान दूसरे दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का संबोधन हुआ. सांसदी वापस मिलने के बाद संसद में राहुल का ये पहला संबोधन था. इसमें राहुल ने मणिपुर हिंसा का जिक्र कर बीजेपी को घेरा. लेकिन बीजेपी ने दूसरी ही चीज को मुद्दा बना लिया है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल ने संसद में फ्लाइंग किस किया है जो कि शोभनीय नहीं है.

Advertisement

37 मिनट के भाषण के बाद राहुल गांधी तो सदन से बाहर चले गए. लेकिन उसके बाद बोलने खड़ी हुईं स्मृति इरानी ने राहुल गांधी के सदन से जाते वक्त के आचरण पर गंभीर सवाल उठाए और उन्हें महिला विरोधी बता दिया.

लोकसभा से जाते वक्त राहुल गांधी ने क्या किया ये सदन की कार्यवाही के वीडियो में साफ नजर नहीं आ रहा. लेकिन बीजेपी की महिला सांसदों ने तुरंत स्पीकर के पास शिकायत दर्ज करवा दी थी.

देखिए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की पूरी कवरेज

शिकायत में लिखा गया कि जाते वक्त स्मृति ईरानी की तरफ राहुल गांधी ने अमर्यादित और आपत्तिजनक रूप से आचरण किया है. इस घटना के बाद बीजेपी के नेता लगातार राहुल गांधी को घेर रहे हैं.

जब राहुल ने संसद में मारी आंख, पीएम मोदी को गले लगाया

Advertisement

इस बार राहुल पर महिला सांसदों की तरफ सदन से जाते वक्त फ्लाइंग किस करने के आरोप हैं. लेकिन राहुल के संसद में भाषण के दौरान पहले भी कुछ ऐसे घटनाक्रम हुए हैं जिनपर विवाद हुआ.

साल 2019 की बात है. राफेल विमान डील पर लोकसभा में चर्चा हो रही थी. इस दौरान राहुल गांधी ने राफेल डील में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. फिर चर्चा में राहुल गांधी ने तब की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से कुछ सवाल किए फिर अपने साथी नेताओं को आंख मारी, इसकी फोटो काफी वायरल हुई. इस घटना से पहले राहुल साल 2018 में भी संसद में आंख मार चुके थे, जिसपर मोदी ने भी टिप्पणी की थी.

साल 2019 की तस्वीर

दरअसल, साल 2018 में भी मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया था. उसपर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की सीट पर जाकर उन्हें गले लगाया था. यह सब अचानक से हुआ जिसपर सब चौंक गए थे.

मोदी को गले लगाते राहुल (साल 2018)

दरअसल, राहुल अपना संबोधन दे रहे थे. इसमें उन्होंने कहा, 'बीजेपी, आरएसएस और पीएम मोदी के अंदर मेरे खिलाफ गुस्सा है उनकी नजर में मैं पप्पू हूं, वे मेरे खिलाफ और झूठ भी बोलते हैं लेकिन मेरे अंदर उनके प्रति थोड़ा भी गुस्सा नहीं.' इतना बोलने के बाद राहुल गांधी पीएम मोदी के पास पहुंचकर उनके गले मिलने लगे. पीएम मोदी भी इसपर चौंक गए थे. हालांकि, उन्होंने सहज अंदाज में रेस्पॉन्ड करते हुए राहुल से हाथ मिलाया था.

Advertisement

फिर राहुल अपनी सीट पर पहुंचे और अपनी पार्टी की सांसदों की ओर आंख मारकर इशारा किया था. राहुल गांधी के इस बर्ताव की बीजेपी ने खूब आलोचना की थी और उन्हें अगंभीर नेता करार दिया था. राहुल गांधी के आंख मारने की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हुई थी.

साल 2018 की तस्वीर

तब किसी ने शिकायत तो दर्ज नहीं कराई थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने तब इस पर संसद में ही प्रतिक्रिया दी थी. मोदी ने कहा था, 'आंखों की बात करने वालों की आंखों की हरकतों को पूरा देश ने देखा है. ये आंखों का खेल सबने देखा.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement