Advertisement

'संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक...', 3 दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रविवार को तीन दिवसीय यात्रा के लिए अमेरिका पहुंचे. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और भारतीय प्रवासियों ने हवाई अड्डे पर कांग्रेस सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया.

अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी. (Photo: Facebook/Rahul Gandhi) अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी. (Photo: Facebook/Rahul Gandhi)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रविवार को तीन दिवसीय यात्रा के लिए अमेरिका पहुंचे.  इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और भारतीय प्रवासियों ने हवाई अड्डे पर कांग्रेस सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया. राहुल गांधी ने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए सार्थक चर्चा में शामिल होने की उम्मीद जताई है. इस यात्रा की जानकारी देते हुए राहुल गांधी ने लिखा, 'मैं इस यात्रा के दौरान हमारे दोनों देशों के बीच संबंध को और मजबूत करने के लिए चर्चाओं और महत्वपूर्ण बातचीत के लिए उत्सुक हूं.'

Advertisement

वहीं, कांग्रेस की ओर से डलास एयरपोर्ट का वीडियो शेयर किया गया, जिसमें राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत हो रहा है.जानकारी के अनुसार, अपनी इस यात्रा पर राहुल गांधी वाशिंगटन और डलास में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. 

यह भी पढ़ें: 'वर्दी पर लगी खून की छींटें...', सुल्तानपुर एनकाउंटर पर अब राहुल गांधी ने भी उठाए सवाल

पित्रोदा ने एक वीडियो बयान में कहा, 'वह 8 सितंबर को डलास में होंगे और 9 और 10 सितंबर को वाशिंगटन डीसी में रहेंगे. डलास में हम यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के छात्रों, शिक्षाविदों और समुदाय के लोगों से बातचीत करेंगे. एक बड़ा सामुदायिक कार्यक्रम होगा, कुछ तकनीकी विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे और फिर डलास क्षेत्र के नेताओं के साथ रात्रिभोज करेंगे.' इससे पहले 31 अगस्त को सैम पित्रोदा ने कहा था कि लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने के बाद राहुल गांधी की यह पहली अमेरिका यात्रा है.

Advertisement

बता दें कि लंबे समय से गांधी परिवार के सलाहकार रहे सैम पित्रोदा ने हाल ही में कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने पिता राजीव गांधी की तुलना में अधिक बुद्धिजीवी और रणनीतिकार हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में पित्रोदा ने कहा था कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी में भविष्य के प्रधानमंत्री बनने की सभी गुण हैं. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने बीजेपी की उन टिप्पणियों को 'झूठा' बताया है जिसमें आरोप लगाया गया था कि राहुल गांधी विदेश यात्राओं पर देश का नाम खराब करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement