Advertisement

'RSS शिक्षा तंत्र को खा रहा है...', INDIA ब्लॉक के छात्र संगठनों के प्रोटेस्ट मार्च में बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस शिक्षा के तंत्र को खत्म करने पर तुला है. आज हिंदुस्तान की सभी केंद्रीय यूनिवर्सिटी में आरएसएस के वाइस चांसलर हैं. बहुत जल्द राज्यों की यूनिवर्सिटीज में भी वाइस चांसलर आरएसएस के ही होंगे. अगर सिस्टम इनके हाथ में गया तो सब खत्म हो जाएगा.

राहुल गांधी राहुल गांधी
अनमोल नाथ
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को इंडिया गठबंधन के छात्र संगठनों के प्रदर्शन में शामिल होने जंतर मंतर पहुंचे. उन्होंने यहां छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर जमकर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस शिक्षा के तंत्र को खत्म करने पर तुला है. आज हिंदुस्तान की सभी केंद्रीय यूनिवर्सिटी में आरएसएस के वाइस चांसलर हैं. बहुत जल्द राज्यों की यूनिवर्सिटीज में भी वाइस चांसलर आरएसएस के ही होंगे. अगर सिस्टम इनके हाथ में गया तो सब खत्म हो जाएगा. सरकार बेरोजगारी पर चुप है. देश को युवाओं को बेरोजगार बनाया जा रहा है. देश में किसी को रोजगार नहीं मिलेगा. हम छात्रहितों पर समझौता नहीं करेंगे. हम सभी को मिलकर इनसे लड़ना है.

Advertisement

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा प्रणाली पर बात करनी चाहिए. लेकिन उनका सिस्टम अंबानी-अडानी को लेकर है. इंडिया अलायंस के तौर पर हमारे बीचर में विचारधारा में थोड़ा-बहुत मतभेद हो सकता है लेकिन हमारा उद्देश्य एक ही है. हम आरएसएस और उनकी विचारधारा को खत्म करने की दिशा में काम करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement