Advertisement

राहुल गांधी और खड़गे संसद भवन में PM कार्यालय पहुंचे, जानें- क्या है पूरा मामला

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आंबडेकर पर बयान को लेकर अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है. इस बीच खबर है कि अरविंद केजरीवाल इसी मामले को लेकर बीजेपी हेडक्वार्टर के बाहर प्रोटेस्ट करेगी.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी  (PTI Photo) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी (PTI Photo)
पीयूष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

राज्यसभा में डॉ. भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान ने तूल पकड़ लिया है. आंबेडकर पर बयान को लेकर विपक्षी सांसदों ने केंद्रीय गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की है. लेकिन इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे.

राहुल गांधी और खड़गे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की बैठक के लिए पीएम कार्यालय पहुंचे हैं. लोकसभा स्पीकर, लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेता इस समिति के सदस्य हैं, जो एनएचआरसी के नए अध्यक्ष सदस्य की नियुक्ति की सिफारिश करते हैं.

Advertisement

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आंबडेकर पर बयान को लेकर अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है. इस बीच खबर है कि अरविंद केजरीवाल इसी मामले को लेकर बीजेपी हेडक्वार्टर के बाहर प्रोटेस्ट करेगी.

इस विरोध प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी ओर से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय और राघव चड्ढा हिस्सा लेंगे. यह विरोध प्रदर्शन आज दोपहर लगभग चार बजे होगा. इस प्रोटेस्ट में तृणमूल कांग्रेस भी शामिल हो सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement