Advertisement

आज मणिपुर जाएंगे LoP राहुल गांधी, हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को मणिपुर दौरे पर जा रहे हैं. वह असम में रह रहे हिंसा प्रभावित मणिपुर के लोगों के भी मुलाकात करेंगे. वह सिलचर स्थित एयरपोर्ट पर सुबह पहुंचेंगे और फिर यहां से मणिपुर के जिरीबाम के लिए रवाना होंगे.

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को मणिपुर दौरे पर जाएंगे. पार्टी नेताओं ने बताया कि वह असम के कछार जिले के सिलचर स्थित कुंभीग्राम हवाई अड्डे पर सुबह पहुंचेंगे. यहां वह बाढ़ पीड़ितों के कैंप का दौरा करेंगे. कांग्रेस नेता इसके बाद हिंसाग्रस्त मणिपुर भी जाएंगे. इसको लेकर यहां सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है.

कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया, "हवाई अड्डे से वह लखीपुर में फ्लड रिलीफ कैंप जाएंगे और वहां शरण लिए लोगों से बातचीत करेंगे." असम के 28 जिलों में 22.7 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, जिनमें से सैकड़ों राहत कैंप में रहने को मजबूर हैं. राज्य में इस साल आई बाढ़, लैंडस्लाइड और तूफान में कुल 78 लोगों की मौत हो चुकी है. राहुल गांधी जिस कैंप का दौरा करेंगे, वो उस रास्ते पर ही है जिससे वह मणिपुर के जिरीबाम जिले जाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हाथरस कांड पर राजनीति तेज! राहुल गांधी ने पीड़ितों का मुआवजा बढ़ाने के लिए योगी को लिखा लेटर

राहुल गांधी जिरीबाम के बाद इंफाल भी जाएंगे

राहुल गांधी मणिपुर के जिरीबाम से सिलचर हवाई अड्डे पर लौटेंगे और मणिपुर दौरे के अगले चरण के लिए इंफाल जाएंगे. लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने के बाद कांग्रेस नेता का यह पहला पूर्वोत्तर दौरा होगा. राहुल गांधी संसद में मणिपुर के मुद्दे पर काफी मुखर रहे हैं. उन्होंने हाल में ही लोकसभा में इसका मुद्दा उठाया था और पीएम मोदी के वहां नहीं जाने पर सवाल खड़े किए थे.

ड्रोन फोटो और वीडियोग्राफी पर लगाई गई रोक

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मणिपुर यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. जिरीबाम जिले के मजिस्ट्रेट ने इस बीच एक बयान जारी कर बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में ड्रोन, बलून के माध्यम से एरियल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर रोक लगाई गई है. डीएम ने कहा कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: असम में भीषण बाढ़-बारिश पर राहुल गांधी ने जताई चिंता, अब तक 70 लोगों की हो चुकी है मौत

हिंसा प्रभावित राज्य में राहुल गांधी के एक दिवसीय दौरे की तैयारी के तहत कार्यकारी अध्यक्ष विक्टर कीशिंग और कांग्रेस के मणिपुर प्रभारी गिरीश चोडानकर सहित राज्य कांग्रेस नेताओं की एक टीम ने राहत शिविरों का निरीक्षण किया, जहां लोकसभा में विपक्ष के नेता के जाने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement