Advertisement

मोदी सरनेम केस में राहत मिलने के बाद लालू यादव से मिले राहुल गांधी, राजनीतिक मुद्दों पर हुई चर्चा

सुप्रीम कोर्ट से मोदी सरनेम मामले में राहत मिलने के बाद राहुल गांधी ने लालू यादव से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया. इसके साथ ही राहुल गांधी ने लालू प्रसाद से उनकी सेहत के बारे में भी जानकारी ली.

लालू यादव से मिले राहुल गांधी (फोटो- ट्विटर) लालू यादव से मिले राहुल गांधी (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

सुप्रीम कोर्ट से 'मोदी सरनेम' मामले में फैसला आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान दोनों नेताओं ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की आगे की रणनीति समेत कई मुद्दों पर चर्चा की.  

राहुल गांधी, लालू प्रसाद की पुत्री और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के आवास पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री से मिले. दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाया. इस दौरान राहुल गांधी ने लालू प्रसाद से उनकी सेहत के बारे में भी जानकारी ली. इस मीटिंग में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और अब्दुल बारी सिद्दीकी भी मौजूद रहे. 

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हुई मीटिंग 

दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात 2019 के मोदी सरनेम मामले में शुक्रवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हुई, जिसमें राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में शीर्ष अदालत से राहत मिली और लोकसभा के सदस्य के रूप में उनकी बहाली का रास्ता खुला. 

बिहार देगा 'I.N.D.I.A' को समर्थन: वेणुगोपाल 

वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, "लालू प्रसाद जी, तेजस्वी यादव जी और उनके परिवार के साथ राहुल जी की मुलाकात के दौरान मौजूद रहा. बहुत ही सौहार्दपूर्ण मुलाकात रही. लालू जी सामाजिक न्याय के प्रतिमान और हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. हम उनके मार्गदर्शन और गर्मजोशी के लिए खुद को भाग्यशाली मानते हैं." उन्होंने आगे कहा कि हमें कोई शक नहीं है कि बिहार 'I.N.D.I.A' को अपना समर्थन देगा.  

 

Advertisement

बिहार की राजनीति को लेकर भी हुई चर्चा 

सूत्रों का कहना है कि इस मीटिंग के दौरान दोनों नेताओं के बीच बिहार की राजनीति को लेकर भी चर्चा हुई, जहां आरजेडी, कांग्रेस, जेडीयू और लेफ्ट पार्टियां मिलकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चला रही हैं. यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह विपक्ष दलों के जुटान से ठीक पहले हुई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement