Advertisement

वायरल सब्जीवाले की इच्छा हुई पूरी, राहुल गांधी के साथ किया लंच, देखें Photos

रामेश्वर की कहानी की शुरुआत हमारे सहयोगी चैनल द लल्लनटॉप की एक ग्राउंड रिपोर्ट से हुई थी. महंगे टमाटर को लेकर भावुक हुए रामेश्वर का के दर्द को पूरे देश ने सहा था. इसके बाद जब दोबारा लल्लनटॉप ने रामेश्वर से बात की. तो उन्होंने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी. 

रामेश्वर के साथ लंच करते हुए राहुल गांधी रामेश्वर के साथ लंच करते हुए राहुल गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जी बेचने वाले रामेश्वर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मुलाकात की. रामेश्वर वहीं शख्स हैं, जिनका कुछ दिनों पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह महंगाई का जिक्र करते हुए भावुक हो गए थे. इस दौरान उनके आंसू तक छलक गए थे. 

राहुल गांधी ने सोमवार को रामेश्वर से अपने आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रामेश्वर के साथ लंच भी किया. दरअसल रामेश्वर खुद को राहुल गांधी का प्रशंसक बताते हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता से मिलने की इच्छा जताई थी, जिसे पूरा करते हुए राहुल ने उनसे मुलाकात की. 

Advertisement

रामेश्वर की कहानी की शुरुआत हमारे सहयोगी चैनल द लल्लनटॉप की एक ग्राउंड रिपोर्ट से हुई थी. महंगे टमाटर को लेकर भावुक हुए रामेश्वर का के दर्द को पूरे देश ने सहा था. इसके बाद जब दोबारा लल्लनटॉप ने रामेश्वर से बात की. तो उन्होंने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी. रामेश्वर ने कहा था कि क्या राहुल सर से बात हो सकती है. उन्हें बार-बार धन्यवाद कहना चाहता हूं. मैं उनसे मिलना चाहता हूं. अगर राहुल जी मुझे जैसे छोटे आदमी से मिलते हैं तो यह मेरा सौभाग्य होगा.

राहुल गांधी ने खुद ट्वीट कर रामेश्वर से मुलाकात की तस्वीर शेयर कहा कि रामेश्वर जी एक जिंदादिल इंसान है. उनमें करोड़ों भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक दिखती है. विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए मजबूती से आगे बढ़ने वाले ही सही मायने में भारत भाग्य विधाता है.

Advertisement

बता दें कि महंगाई को लेकर रामेश्वर के दर्द की पीड़ा संसद तक महसूस की गई थी. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग रामेश्वर जी की मदद को आगे आए थे. 

वीडियो वायरल होने के बाद डर गए थे रामेश्वर

यूपी के कासगंज से ताल्लुक रखने वाले रामेश्वर जी ने बताया कि वह पिछले 10-12 साल से दिल्ली में रह रहे हैं. जब रिपोर्टर ने पूछा कि वीडियो वायरल होने के बाद वह अचानक क्यों गायब हो गए थे? इस पर रामेश्वर जी कहते हैं, 'मंडी में हल्ला काट दिया कि आपको ढूंढ रहे हैं. मुझे डर था कि कहीं मुझे पकड़ने ना आए हों, मैं अनपढ़ हूं. मैं इसलिए भी डर गया था कि छोटा बच्चा है मेरे साथ, क्योंकि कोई ये ना कह दे कि इससे काम करा रहे हैं आप... मुझे डर लगा कि कहीं कोई मेरे ऊपर एक्शन ना ले ले.'

वीडियो में साफ दिख रहा है कि रामेश्वर जी किस कदर तंगहाली में जी रहे हैं. वो बताते हैं, 'मैं शुरूआत से ही सब्जी का काम करता हूं लेकिन पहली बार इस साल घाटा लगा.इस बार काम नहीं चला जिसकी वजह से कर्जा भी हो गया. मेरा भी इलाज हुआ, क्योंकि बीमार पढ़ गया और बच्चे भी बीमार पढ़ गए हैं. जो कहते हैं कि मैं ढोंग कर रहा हूं, तो वो कहते रहें.' आप रामेश्वर जी का पूरा इंटरव्यू यहां देख सकते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement